जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में स्टीव स्मिथ, रियान पराग और संजू सैमसन की धमाकेदार बल्लेबाजी की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हरा दिया है.
राजस्थान ने 162 रनों के लक्ष्य को 19.1 ओवरों में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. राजस्थान की ओर से संजू सैमसन ने 35, इस सीजन में पहली बार कप्तानी कर रहे स्टीवन स्मिथ ने नाबाद 59 और रियान पराग ने 43 रन बनाए. यह 9 मैचो में राजस्थान की तीसरी जीत है जबकि 10 मैचों में मुम्बई को चौथी हार मिली है. मुम्बई इस हार के बावजूद तालिका में दूसरे और राजस्थान जीत के बावजूद 7वें स्थान पर है.
मुम्बई की ओर से राहुल चाहर ने 3 विकेट लिए. इससे पहले, टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी कर रही मुम्बई की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट विकेट पर 161 रन बनाए. मुंबई की ओर से क्विंटन डी कॉक ने सबसे अधिक 65 रनों की पारी खेली जबकि सूर्यकुमार यादव ने 34 रन बनाए. राजस्थान की ओर से श्रेयस गोपाल ने 2 विकेट लिए.
राजस्थान को एक ओवर में दो झटके
राजस्थान को पारी के चौथे ओवर में राहुल चाहर ने पहला झटका दिया. उन्होंने अजिंक्य रहाणे को 12 रन पर सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया. 8वें ओवर में राहुल चाहर ने राजस्थान के रनों की रफ्तार पर ब्रेक लगाते हुए दो बल्लेबाजों पवेलियन भेजा. उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर संजू सैमसन को और अंतिम गेंद पर बेन स्कोक्स को आउट किया. संजू सैमसन खतरनाक लय में नजर आ रहे थे, उन्होंने 19 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली. वहीं, बेन स्टोक्स बिना खाता खोले लौट गए.
इसके बाद आए रियान पराग ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर धमाकेदार पार्टनरशिप की और टीम को 77 से 147 रनों तक ले गए. हालांकि, 18वें ओवर की चौथी गेंद पर रियान 43 रन बनाकर आउट हो गए. उनके बाद 19वें ओवर की पहली गेंद पर बुमराह ने एश्टन टर्नर को चलता किया. टर्नर शून्य पर पवेलियन लौट गए.
टॉस हाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने क्विंटन डि कॉक की 65 रनों की धमाकेदार पारी की मदद से राजस्थान रॉयल्स को 162 रनों का टारगेट दिया.
मुंबई की पारी की शुरुआत खराब रही. धीमी शुरुआत के बाद मुंबई इंडियंस को तीसरे ओवर में पहला झटका लगा और रोहित शर्मा 5 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें राजस्थान के गेंदबाज श्रेयस गोपाल ने कॉट एंड बोल्ड किया. इसके बाद डि कॉक और सूर्यकुमार यादव ने मिलकर कई बड़े शॉट लगाए और टीम को 14 ओवर में 108 रन के स्कोर तक ले गए.
इसके बाद 14वें ओवर की ही 5वीं गेंद पर स्टुअर्ट बिन्नी ने सूर्यकुमार यादव को चलता किया. सूर्यकुमार ने 33 गेंदों में 34 रन बनाए. अगले ही ओवर में खतरनाक लय में दिख रहे क्विंटन डि कॉक को श्रेयस गोपाल ने चलता किया. डि कॉक ने 47 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 65 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इसके बाद जोफ्रा आर्चर ने 17वें ओवर में राजस्थान को कीरोन पोलार्ड के रूप में तीसरी सफलता दिलाई. पोलार्ड ने 7 गेंदों में 10 रन बनाए.
मुंबई के लिए हार्दिक पंड्या ने 15 गेंदों पर 23 रन की पारी खेली. उन्हें जोफ्रा आर्चर ने आउट किया. इससे पहले जोफ्रा ने दो बार हार्दिक पंड्या का कैच छोड़ा था. हार्दिक के अलावा बेन कटिंग ने 13 और क्रुणाल पंड्या ने 2 रन बनाकर टीम को 161 रन तक पहुंचाया.
इससे पहले जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल के 12वें सीजन के मैच में रास्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बता दें कि इस मैच में अजिंक्य रहाणे की जगह स्टीव स्मिथ को राजस्थान का कप्तान बनाया गया है.
मुंबई में एक बदलाव, राजस्थान में तीन
मुंबई ने जयंत यादव की मयंक मार्कंडेय को अंतिम एकादश में शामिल किया है. वहीं, राजस्थान ने जोस बटलर, ईश सोढ़ी और राहुल त्रिपाठी की जगह बेन स्टोक्स, स्टीवन स्मिथ और रेयान पराग को टीम में मौका दिया है.
दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने अजिंक्य रहाणे को कप्तानी से हटा दिया है और उनकी जगह स्टीवन स्मिथ को इस सीजन के शेष बचे मैचों के लिए टीम की कमान सौंपी है. राजस्थान ने शनिवार को एक बयान जारी कर बताया कि रहाणे एक मुख्य खिलाड़ी के रूप में टीम से जुड़े रहेंगे लेकिन टीम का नेतृत्व अब स्मिथ के हाथों में होगी. रहाणे की कप्तानी में राजस्थान ने पिछले साल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था.
टीम ने इस सीजन में अबतक आठ मैच खेले हैं, जिसमें से वह केवल दो ही जीत पाई है. टीम चार अंकों के साथ तालिका में सातवें नंबर पर है और अब उस पर लीग से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट के प्रमुख जुबिन भरुचा ने कहा, 'अजिंक्य टीम में हैं और वह हमेशा रॉयल्स के साथ रहेंगे. उन्होंने 2018 में चुनौतीपूर्ण माहौल में टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया था. वह हमारी टीम और नेतृत्व का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बने हुए हैं और स्टीव को जहां भी जरूरत होगी वह उनकी मदद करेंगे.'
उन्होंने कहा, 'स्टीव सभी प्रारूपों में दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. हमें विश्वास है कि वह रॉयल्स को सफलता की ओर ले जा सकते हैं.' रहाणे ने इस सीजन के 8 मैचों में अबतक 201 रन बनाए हैं, जिसमें 70 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. वहीं, स्मिथ ने सात मैचों में अबतक 186 रन बनाए हैं, जिसमें नाबाद 73 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है.
राजस्थान रॉयल्स: स्टीव स्मिथ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, एश्टन टर्नर, स्टुअर्ट बिन्नी, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी, रियान पराग.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक, सूर्यकुमार यादव, बेन कटिंग, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, राहुल चाहर, मयंक मार्कंडेय, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह और कीरोन पोलार्ड.