दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए मुकाबले में श्रेयस अय्यर (58) और शिखर धवन (56) की शानदार बल्लेबाजी की मदद से शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 5 विकेट से हरा दिया.
इस दमदार जीत के बाद प्वाइंट टेबल में तीसरे पायदान पर काबिज दिल्ली की टीम के कुल 12 अंक हो गए हैं. वह रन रेट के आधार पर दूसरे स्थान पर मौजूद मुंबई इंडियंस से पीछे है. दिल्ली ने पंजाब की ओर से दिए गए 164 रनों के लक्ष्य को 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. मेहमान टीम की ओर से हार्डस विल्जोन ने 2 और मोहम्मद शमी ने 1 विकेट लिया.
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत पंजाब की तरह खराब रही, लेकिन उसने पावरप्ले में तेजी से रन बनाए. सलामी बल्लेबाजी पृथ्वी शॉ कुछ खास नहीं कर पाए और 13 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए. शॉ के पवेलियन लौटने के बाद शिखर धवन ने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर तेजी से रन बनाए. पहले 6 ओवर में मेजबान टीम ने कुल 60 रन जड़ दिए.
धवन 12वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 50 रन बनाने के लिए 36 गेंदों का सामना किया और मेजबान टीम की पारी को लड़खड़ाने नहीं दिया. अय्यर ने भी उनका बखूबी साथ निभाया. कोटला की धीमी विकेट का लाभ उठाने के लिए पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने लगातार स्पिन गेंदबाजों का उपयोग किया, लेकिन उन्हें विकेट लेने में बहुत कठिनाई हुई. अय्यर ने शुरुआत में अपना समय लिया और फिर तेजी से रन बनाए.
मैच के 14वें ओवर में पंजाब को सफलता मिली. तेज गेंदबाज विजोएन ने धवन को अश्विन के हाथों कैच आउट कराया. धवन ने 41 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की बदौलत 56 रन की पारी खेली. विकेटीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत से इस अहम मौका पर रनों की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने 1 बार फिर निराशा किया. पंत को विजोएन ने 6 के निजी स्कोर पर अपना दूसरा शिकार बनाया और पंजाब की उम्मीदों को जिंदा रखा.
अय्यर ने कोलिन इंग्राम (19) के साथ मिलकर कप्तानी पारी खेली और टूर्नामेंट का अपना 12वां अर्धशतक पूरा किया. शमी ने इंग्राम को अपना शिकार बनाया और हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल एक रन बनाकर रन आउट हो गए जिसने मेजबान टीम के खेमे में चिंता बढ़ा दी. आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए छह रनों की दरकार थी और गेंद कुरेन के हाथों में थी, लेकिन इस बार वह कमाल नहीं कर पाए और दिल्ली की टीम ने मुकाबला जीत लिया.
अय्यर 58 रन बनाकर नाबाद रहे, उन्होंने 49 गेंदों की अपनी पारी में 5 चौके 1 छक्का लगाया. शेरफेन रदरफोर्ड 2 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे.
पंजाब की पारी
आईपीएल 12 के इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. जिसके बाद पंजाब ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 163 रन बनाए.
पंजाब की शुरुआत असरदार नहीं रही और दूसरे ओवर में ही के एल राहुल 12 रन बनाकर आउट हो गए. संदीप लामिछाने की गेंद पर ऋषभ पंत ने उनकी गिलियां उड़ा दीं. इसके बाद कैगिसो रबाडा ने पारी के 5वे ओवर में मयंक अग्रवाल को चलता किया.
इसके बाद डेविड मिलर भी दहाई अंक तक नहीं पहुंच सके और 8वें ओवर में अक्षर पटेल ने उन्हें पृथ्वी शॉ के हाथों कैच कराया. इस प्रकार पंजाब का तीसरा विकेट भी गिर गया. इस बीच क्रिस गेल अपनी धुन में नजर आ रहे थे. उन्होंने 25 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए.
एक ही ओवर में लामिछाने ने दिए दो झटके
हालांकि, 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर खतरनाक दिख रहे क्रिस गेल को लामिछाने ने अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया. गेल ने 37 गेंदों में 69 रन की तूफानी पारी खेली, इस पारी में उन्होंने 5 छक्के और 6 चौके लगाए. इसी ओवर में लामीछाने ने पंजाब को एक और झटका दिया.
उन्होंने ओवर की आखिरी गेंद पर सैम कुरेन को बिना खाता खोले पवेलियन भेजकर दिल्ली का स्कोर 106 पर 5 विकेट कर दिया. इसके बाद 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर अक्षर पटेल ने मनदीप सिंह को 30 रन पर आउट किया.
अंतिम ओवर में कप्तान आर अश्विन 14 गेंदों पर 16 रन बनाकर रबाडा के शिकार हुए. श्रेयस अय्यर ने रबाडा की गेंद पर कैच पकड़ा और अश्विन को पवेलियन भेजा.
दोनों टीमों में 3-3 बदलाव
दोनों टीमों इस मुकाबले के लिए 3-3 बदलाव किए हैं. मेजबान टीम ने कॉलिन मुनरो, कीमो पॉल और क्रिस मॉरिस के स्थान पर कोलिन इनग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड और संदीप लामिछाने को मौका दिया है. पंजाब ने हरप्रीत बराड़, सैम कुरेन और हार्डस विल्जोन को मौका दिया है. अर्शदीप सिंह, निकोलस पूरन और एंड्रयू टाय बाहर बैठेंगे.
In other news, the @DelhiCapitals win the toss and elect to bowl first against the @lionsdenkxip.#DCvKXIP pic.twitter.com/ALDfYFhQAp
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2019
दिल्ली की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुरुवार को लगातार तीन मैचों में जीत के साथ उतरी थी. इस मैच में भी उसने अच्छी शुरुआत की थी. मुंबई की पारी के अंतिम ओवरों में हालांकि दिल्ली की टीम एक बार फिर राह से भटक गई.
इसका अहम कारण यह है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब तक अपने घरेलू मैदान से सामंजस्य नहीं बैठा पाई है. दर्शकों के समर्थन और हौसला अफजाई का भी कोच रिकी पोंटिंग और मेंटर सौरव गांगुली की टीम को फायदा नहीं मिल पा रहा है.
दिल्ली को अगर प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीदों को इजाफा करना है, तो घरेलू मैदान पर बाकी बचे तीन मैचों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा. दिल्ली की टीम नौ मैचों में 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि पंजाब की टीम के भी इतने ही मैचों में इतने ही अंक हैं, लेकिन खराब नेट रन रेट के कारण टीम चौथे स्थान पर है.
दोनों ही टीमें अब तक आईपीएल खिताब जीतने में नाकाम रही हैं और इस बार खिताब के सूखे को खत्म करना चाहेंगी. रविचंद्रन अश्विन की अगुवाई वाली पंजाब की टीम आत्मविश्वास से भरी है और उसने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराया था.
टीमें...
दिल्ली : श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, कोलिन इनग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड, संदीप लामिछाने, अमित मिश्रा, कैगिसो रबाडा, ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल.पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, डेविड मिलर, लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, हरप्रीत बराड़, सैम कुरेन, मनदीप सिंह, हार्डस विल्जोन, मोहम्मद शमी और मुरुगन अश्विन.