इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि इस सीजन में वह अपनी टीम के लिए सभी मैचों में पारी की शुरुआत करेंगे. रोहित ने पिछले कुछ सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी की है. लेकिन इस सीजन को लेकर उन्होंने स्पष्ट किया है कि वह इस साल सभी मैचों के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. मुंबई इंडियंस को लीग में अपना पहला मैच 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई में खेलना है.
रोहित शर्मा ने मंगलवार को मुंबई इंडियंस के अभ्यास सत्र के बाद कहा, 'बल्लेबाजी को लेकर मेरी सोच बिल्कुल साफ है. मैं पहले भी मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी कर चुका हूं और पारी की शुरुआत भी कर चुका हूं. टीम को जहां जरूरत होगी मैं वहां पर खेलने के लिए तैयार हूं.'
रोहित शर्मा ने कहा, 'जैसा कि मैंने पहले कहा कि टीम को मेरी जिस नंबर पर बल्लेबाजी की जरूरत होगी, मैं उस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हूं. लेकिन इस साल मैं आईपीएल के सभी मैचों में पारी की शुरुआत करूंगा. मैं भारत के लिए ओपनिंग ही करता हूं और मैंने इसी स्थान पर खेलते हुए सफलता हासिल की है.'
That one thing all MI fans were waiting to hear 🙌#CricketMeriJaan #OneFamily @ImRo45 pic.twitter.com/dGvUP09GFz
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 19, 2019
रोहित शर्मा और पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने क्रिकेट विश्व कप के लिए जाने वाले संभावित भारतीय खिलाड़ियों को सलाह दी है कि वे कार्यभार प्रबंधन को लेकर ‘शरीर की सुनें’. इस साल आईपीएल का आयोजन 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप से ठीक पहले हो रहा है और ऐसे में खिलाड़ियों के कार्यभार प्रबंधन पर काफी चर्चा हो रही है.
रोहित ने कहा, ‘यह हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है. हम पिछले तीन या चार साल से लगातार खेल रहे हैं. हमने एक के बाद एक टूर्नामेंटों में खेला है. यह खिलाड़ी पर निर्भर करता है कि इस से वह कैसे निपटता है. आपको अपने शरीर के बारे में समझना चाहिए.’
जहीर खान मुंबई इंडियंस टीम के क्रिकेट संचालन निदेशक की भूमिका में होंगे. जहीर ने कहा, ‘मुझे हमेशा लगा है कि यह खिलाड़ी का व्यक्तिगत फैसला होगा. आपको अपने शरीर को सुनना चाहिए और उसी हिसाब से खुद को ढालना चाहिए.’
With Zak and Ro, we're ready to go!#CricketMeriJaan #OneFamily @ImZaheer @ImRo45 pic.twitter.com/6ExNHSfKng
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 19, 2019
जहीर खान ने कहा कि मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले भारतीय हरफनमौला हार्दिक पंड्या के कार्यभार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘हार्दिक के साथ यह समस्या पहली बार नहीं आई है. वह इससे तीन-चार साल पहले भी झेल चुके हैं. वह गेंदबाजी में अपने फॉलोथ्रू पर काम कर रहे हैं.