चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने शीर्षक्रम के बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन कर आईपीएल के आगामी मैचों में फिनिशर की भूमिका निभाने का आग्रह किया है. धोनी के 48 गेंदों में 84 रनों के बावजूद आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को एक रन से हराकर प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रखीं.
चेन्नई के शीर्षक्रम के बल्लेबाज अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रहे. शेन वॉटसन ने 147, विश्व कप टीम से बाहर अंबति रायडू ने 192 और सुरेश रैना ने 207 रन ही बनाए हैं. ऐसे में सारा दबाव धोनी पर आ जाता है, जो 314 रन बना चुके हैं.
IPL: कोहली बोले- अनहोनी को होनी करने वाले धोनी ने हमें डरा ही दिया था
M39: RCB vs CSK – MS Dhoni Interview https://t.co/2G2yWnQ1oF via @ipl
— bishwa mohan mishra (@mohanbishwa) April 22, 2019
धोनी ने मैच के बाद कहा ,‘यह अच्छा मैच था. हमने उन्हें कम स्कोर पर रोका, लेकिन हमें भी शीर्षक्रम पर अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी. एक बार विरोधी आक्रमण को पहचानने पर आपको रणनीति पर अमल करना जरूरी है. हमने कई विकेट गंवाए, जिससे दबाव बना और मध्यक्रम खुलकर नहीं खेल सका.’
उन्होंने कहा,‘शीर्षक्रम को संभलकर खेलना चाहिए था. बड़े शॉट खेलने के प्रयास में विकेट गंवाए और दूसरों पर दबाव बन गया. मेरा मानना है कि शीर्ष तीन खिलाड़ी फिनिशर हो सकते हैं और उन्हें यह जिम्मेदारी निभानी भी चाहिए.’