इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अपने बारहवें संस्करण के लिए तैयार है. इस लुभावने टी-20 टूर्नामेंट का आगाज 23 मार्च को होगा. टूर्नामेंट में 8 टीमें जोर आजमाइश करेंगी. खिताब तक पहुंचने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में होड़ लगेगी.
सभी आठ टीमें प्लेऑफ चरण से पहले दो बार एक-दूसरे का सामना करेंगी. प्लेऑफ चरण में क्वालिफायर-1, एलिमिनेटर, क्वालिफायर-2 और फाइनल शामिल होंगे. जिस दिन एक मैच होना है, वह रात 8 बजे शुरू होगा. एक दिन में दो मैचों के शेड्यूल रहने पर पहला मैच शाम 4 बजे और दूसरा रात 8 बजे से खेला जाएगा.
IPL-2019 के लीग मैचों का पूरा शेड्यूल जारी, प्लेऑफ का अब भी इंतजार
टूर्नामेंट की शुरुआत 23 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मुकाबले से होगी. लीग चरण के मुकाबले 23 मार्च से शुरू होकर 5 मई तक चलेंगे. प्लेऑफ चरण के कार्यक्रम की घोषणा बाद में की जाएगी.
आईपीएल टी-20 टूर्नामेंट के लिए विशेष प्रसारण अधिकार रखने वाला स्टार स्पोर्ट्स लगातार दूसरे साल मल्टी-स्क्रीन और मल्टी-लैंग्वेज प्रसारण पर फोकस करेगा.
स्टार के आधिकारिक टीवी शेड्यूल रिलीज के अनुसार आईपीएल- 2019 का प्रसारण 8 भाषाओं में किया जाएगा, जिमसें अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मराठी, मलयालम और बांग्ला शामिल हैं. इसके अलावा भारत में टेलीकास्ट के लिए 26 टीवी स्क्रीन (15 एसडी + 11 एचडी) लगाई जाएंगी.
स्टार स्पोर्ट्स आईपीएल- 2019 के सभी मैचों का प्रसारण करेगा. लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स कन्नड़, स्टार स्पोर्ट्स बांग्ला और स्टार स्पोर्ट्स तमिल पर उपलब्ध होंगे. साथ ही स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट पर इससे जुड़े कई कंटेंट प्रसारित किए जाएंगे.
साथ ही हॉटस्टार पर सभी 8 भाषाओं में ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम की सुविधा होगी. इसके अलावा https://aajtak.intoday.in/ पर लाइव स्कोर और लाइव अपडेट्स देखे जा सकते हैं.