scorecardresearch
 

IPL: दुबई में कोहली एंड कंपनी से जुड़े डिविलियर्स, मॉरिस और डेल स्टेन

कोविड-19 महामारी के कारण इस टी20 लीग के 13वें सीजन को यूएई के दुबई, अबु धाबी और शारजाह में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा.

Advertisement
X
RCB (Twitter)
RCB (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विराट ब्रिगेड को मिलेगा डिविलियर्स का साथ
  • डेल स्टेन और क्रिस मॉरिस करेंगे 'कमाल'
  • आईपीएल मुकाबले 19 सितंबर से UAE में

दक्षिण अफ्रीका के तीन खिलाड़ी एबी डिविलियर्स, डेल स्टेन और क्रिस मॉरिस शनिवार को दुबई में अपनी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से जुड़ गए हैं. कोविड-19 महामारी के कारण इस टी20 लीग के 13वें सीजन को यूएई के दुबई, अबु धाबी और शारजाह में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा.

Advertisement

इन खिलाड़ियों के दुबई पहुंचने के वीडियो को आरसीबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया है. खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए आरसीबी ने एक होटल का एक पूरा विंग आरक्षित किया है, जिसमें लगभग 150 कमरे हैं.

डिविलियर्स ने कहा, ‘मैं बहुत उत्साहित हूं, यहां आकर बहुत खुश हूं. यात्रा सामान्य से थोड़ी अलग थी, लेकिन हमने इसे अपने दक्षिण अफ्रीकी दोस्तों के साथ पूरा किया. हम आरसीबी परिवार में वापस आकर बहुत खुश हैं. मैं अपनी कोविड-19 जांच की प्रतीक्षा कर रहा हूं.’

दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग के लिए चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के सभी भारतीय खिलाड़ी शुक्रवार को यूएई पहुंच गए.

स्टेन ने कहा, ‘गर्मी में खेलना दिलचस्प होने वाला है. हम सुबह तीन बजे यहां पहुंचे, लेकिन उस समय भी यहां बाहर स्थिति भाप जैसी थी. आगे देखिए कि कुछ सप्ताह में कैसी स्थिति रहेगी.’

Advertisement

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली खुद अलग से बीसीसीआई की मानक संचालन प्रक्रिया के मुताबिक यहां पहुंचे.

मॉरिस ने यहां पहुंचने पर कहा, ‘हम जिस खेल से प्यार करते हैं उसे हमने काफी समय से नहीं खेला है. यह चुनौतीपूर्ण है, लेकिन हम उत्साहित और ईमानदारी से कहूं तो थोड़े घबराए हुए है.’

Advertisement
Advertisement