ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जाम्पा को चुनौती स्वीकार करना पसंद है और वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का प्रतिनिधित्व करते हुए आखिरी ओवरों की गेंदबाजी में महारथ हासिल करना चाहते हैं. टीम में उनके साथ युजवेंद्र चहल भी हैं और ये दोनों कलाई के स्पिनर हैं.
28 साल के जाम्पा ने लीग के दौरान आखिरी ओवरों की गेंदबाजी को लेकर भारतीय स्पिनर के दिमाग को पढ़ना चाहते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में जाम्पा आखिरी ओवरों में दमदार गेंदबाजी नहीं कर पाए थे.
इससे पहले राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स (पूर्व फ्रेंचाइजी) के लिए आईपीएल के दो सत्र में खेल चुके जाम्पा ने कहा, ‘मुझे वास्तव में आखिरी ओवरों में गेंदबाजी करना पसंद है. मुझे खासतौर पर वैसी चुनौतियां पसंद है जहां से मैच का रुख किसी भी तरफ मुड़ सकता है.’
In 🔝 form at the moment, Adam Zampa will be raring to make an impact in the Red and Gold of RCB. #PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers pic.twitter.com/kwIvF22inE
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 15, 2020
उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैच का जिक्र करते हुए कहा, ‘उन्हें आखिरी दो ओवरों में जीत के लिए 18 रन चाहिए थे और मैंने कप्तान एरॉन फिंच से कहा कि मुझे गेंदबाजी करनी चाहिए. जाहिर है यह योजना के मुताबिक सफल नहीं रहा, लेकिन मैं अपनी सोच नहीं बदलूंगा.’
उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक वेबसाइट से कहा, ‘मुझे आईपीएल में आरसीबी में चहल के साथ गेंदबाजी का अच्छा मौका मिलेगा. जिस तरह की हमारी टीम है मुझे आखिरी ओवरों में गेंदबाजी का मौका मिल सकता है.’
जाम्पा के लिए हालांकि अंतिम एकादश में जगह बनाना मुश्किल होगा क्योंकि टीम में चहल के अलावा वॉशिंगटन सुंदर और पवन नेगी और इंग्लैंड के हरफनमौला मोईन अली भी हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे एक अन्य लेग स्पिनर के साथ गेंदबाजी करना पसंद है. चहल के साथ गेंदबाजी का मौका मिलना अच्छा रहेगा. हम एक-दूसरे से सीख सकते हैं.’