अजिंक्य रहाणे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से पहले अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर फोकस कर रहे हैं, जबकि दिल्ली कैपिटल्स (DC) के उनके साथी पृथ्वी शॉ का पूरा ध्यान अभ्यास पर है.
दिल्ली कैपिटल्स टीम के खिलाड़ी गुरुवार को मुंबई पहुंच गए और रविवार को यूएई के लिए रवाना होंगे, जहां 19 सितंबर से आईपीएल खेला जाना है. रहाणे ने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि यह चुनौतीपूर्ण दौरा होगा. पिछले कुछ महीने मैंने भी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर फोकस किया है.’
The feeling you get when the squad reunites after a long time 🕺🏻#YehHaiNayiDilli @PrithviShaw @ShreyasIyer15 @SDhawan25 pic.twitter.com/yHdZpLtbZq
— Delhi Capitals (Tweeting from 🏠) (@DelhiCapitals) August 21, 2020
उन्होंने कहा,‘परिवार के साथ समय बिताने से काफी सकारात्मक ऊर्जा मिली है, इस बार का आईपीएल अलग ही अनुभव होगा और हमें सकारात्मकता बनाए रखनी होगी.’
शॉ ने कहा, ‘हम पिछले चार-पांच महीने से इस महामारी से जूझ रहे हैं और सभी को पता है कि क्या करना है और क्या नहीं. हम ऐसे हालात में खेलने की मानसिक तैयारी कर रहे थे.’
This evening, DC stars and staff left from Delhi to join the rest of the squad at the Mumbai hotel ✈️ 🧳#YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/7ltQdMOf1l
— Delhi Capitals (Tweeting from 🏠) (@DelhiCapitals) August 20, 2020
उन्होंने कहा, ‘हमें पता है कि लोगों की काफी अपेक्षाएं होंगी. हमारा फोकस अभ्यास के हर मौके का पूरा इस्तेमाल करने पर होगा. हम टीम में ऐसा माहौल बनाना चाहते हैं जिससे पिछले साल काफी सफलता मिली थी.’