भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि एक गेंदबाज को जिस गेंद को करने में महारत हासिल होती है, उसे वह गेंद करनी चाहिए. भुवनेश्वर 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की तरफ से खेलेंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के साथ कई वर्षों के अनुभव ने एक गेंदबाज के तौर पर उन्हें बदल दिया.
आईपीएल की वेबसाइट के अनुसार उन्होंने कहा, ‘मैं पिछले कुछ वर्षों में एक गेंदबाज के तौर पर निश्चित रूप से बदला हूं. सबसे महत्वपूर्ण यह है कि मैंने खेलकर अनुभव हासिल किया और गेंदबाजी की विविधताओं (वेरिएशन) को सीखा.’
भुवनेश्वर ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह हमेशा अपनी गेंदबाजी में कुछ नया जोड़ने से संबंधित है. आप जिस तरह की गेंद करने में माहिर हो, यह उसे अच्छी तरह से करने से भी जुड़ा है.’
“IPL will bring joy to millions back in India.”
— IndianPremierLeague (@IPL) September 1, 2020
Ahead of the #Dream11IPL, @BhuviOfficial speaks to @ameyatilak about @SunRisers' bowling unit, "amazing" @rashidkhan_19 and more.
Full video 🎥👉 https://t.co/N3FFm6VPy2 pic.twitter.com/QmqQSRb8Xw
यह तेज गेंदबाज 2019 में चोटों से जूझता रहा. विश्व कप के दौरान भी वह चोटिल हो गए थे और पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में उन्हें मैच को बीच में छोड़ना पड़ा था. वह दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में नहीं खेल पाए थे. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी की. जनवरी में उन्होंने हर्निया का ऑपरेशन करवाया था.
भुवनेश्वर ने कहा, ‘वापसी करके अच्छा लग रहा है. मैं पिछले कुछ समय से खेल से बाहर था. पहले मैं चोटिल हो गया था और बाद में इस महामारी और लॉकडाउन के कारण खेल नहीं हो पाया. मैं आईपीएल को लेकर बेहद उत्साहित हूं. मैं फिर से मैच खेलने का इंतजार नहीं कर सकता.’
⚡ Speed guns warming up ⚡#RisersCamp #OrangeArmy | @BhuviOfficial @Sidda79_KauL @sandeep25a pic.twitter.com/XSth2VNRRh
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) August 30, 2020
सनराइजर्स के साथ खेलने के बारे में उन्होंने कहा, ‘सीनियर गेंदबाज होने के नाते मेरा रवैया पिछले वर्षों की तरह ही रहेगा. मैं दूसरे गेंदबाजों की मदद करने और उनमें अपना अनुभव बांटने का प्रयास करूंगा. अच्छी बात यह है गेंदबाजी इकाई के तौर पर हम पिछले दो तीन साल से साथ में खेल रहे हैं और एक-दूसरे को अच्छी तरह से समझते हैं, इससे कप्तान और मुझ जैसे सीनियर गेंदबाज के लिए चीजें आसान हो जाती हैं.’