आईपीएल 2020 के 43वें मुकाबले में शनिवार को दुबई में किंग्स इलेवन पंजाब के मनदीप सिंह ने भले ही छोटी पारी खेली हो, लेकिन उनकी हर तरफ तारीफ हो रही है. सुबह उनके पिता की अंतिम विदाई थी और शाम को मनदीप बल्ला लिये अपनी टीम के लिए ओपनिंग करने उतरे. 28 साल के मनदीप के पिता का निधन शुक्रवार की रात हो गया. वह पिता के जाने का गम और टीम की ओपनिंग की जिम्मेदारी के साथ मैदान पर उतरे.
टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के चोटिल होने के चलते मनदीप सिंह कप्तान केएल राहुल के साथ टीम के लिए ओपनिंग करने उतरे. मनदीप के पिता हरदेव सिंह का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार की रात निधन हो गया.
Lost his father last night, but Mandy’s out here to open! 🙌
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) October 24, 2020
Way to go, Mandy#SaddaPunjab #IPL2020 #KXIP #KXIPvSRH
IPL: पंजाब ने हैदराबाद से छीनी जीत, SRH को 12 रनों से हरा उम्मीदें रखीं जिंदा
मनदीप ने इस दौरान 14 गेंदों में 17 रनों की पारी खेली. उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर टीम के लिए 6 ओवरों में 37 रन जोड़े. इस दौरान उन्होंने एक चौका भी जड़ा. हालांकि उन्हें संदीप शर्मा ने राशिद खान के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा. सोशल मीडिया पर मनदीप के इस साहस भरे कदम की तारीफ हो रही है. मैच के दौरान किंग्स इलेवन के खिलाड़ी बाजुओं पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे थे.