विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम क्वारंनटीन से निकल चुकी है. 'बायो बबल' में रहते हुए टीम ने राहत की सांस ली है. कप्तान कोहली ने भी ट्वीट कर कहा है कि पांच महीने बाद उन्होंने मैदान पर कदम रखा है.
इस बीच शनिवार को RCB ने अपने ट्विटर हैंडल से 2 मिनट 33 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें खिलाड़ियों के चहरे पर खुशी देखी जा सकती है. सभी मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
RCB ने इस ट्वीट में लिखा है - बेंगलुरु में 7 दिनों का क्वारनटीन, इसके बाद 7 दिन दुबई में और इस दौरान 6 कोविड टेस्ट. टीम को जैविक सुरक्षा (Bio-Secure Bubble) माहौल में समुद्र तट पर क्वालिटी टाइम बिताने के मौका मिला.
7 days of quarantine in Bengaluru followed by 7 days in Dubai and 6 COVID tests later, the team finally got a chance to spend quality time together in a dedicated private beach and a state of the art team room, within the secure bio bubble.#PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers pic.twitter.com/UweXBqhjlv
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) August 29, 2020
इस वीडियो में विराट और अनुष्का को केक काटकर जश्न मनाते देखा जा सकता है. विराट के साथ उनकी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का भी यूएई में हैं. कोहली अगले साल जनवरी में पहली बार पिता बनने वाले हैं. जिसकी खुशखबरी वह सोशल मीडिया पर पहले ही दे चुके हैं.
इस दौरान RCB ने अपने गेंदबाज युजवेंद्र चहल के लिए भी केक का इंतजाम किया था. उन्होंने इसी महीने यूट्यूबर और डांसर धनश्री वर्मा से सगाई की है. चहल अकेला दिखे. केके काटते समय विराट ने उनके लिए तालियां बजाईं.
Been 5 months since the last time I stepped onto the field. Felt like 6 days when I got into the nets 😃. Great first session with the boys 👊 @RCBTweets pic.twitter.com/24G7XhnUyK
— Virat Kohli (@imVkohli) August 29, 2020
इसके बाद विराट कोहली ने तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह मैदान पर टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ अपनी फिटनेस परख रहे हैं. उन्होंने लिखा- पिछली बार मैंने पांच महीने पहले मैदान पर कदम रखा था. जब नेट पर गया तो लगा कि छह दिन हो गए हैं टीम के खिलाड़ियों के साथ पहला सत्र अच्छा रहा.
📹 | DAY 1️⃣ | Training in UAE ✅#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL pic.twitter.com/rIRYpbZTsZ
— Mumbai Indians (@mipaltan) August 29, 2020
भारत में कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के कारण दुनिया की इस सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के 13वें सत्र का आयोजन यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होगा. रोहित की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के अलावा राजस्थान रॉयल्स ने दुबई और अबु धाबी में अपने पहले नेट सत्र में भाग लिया.