scorecardresearch
 

कोरोना काल में सफल रहा IPL-13, रिकॉर्डतोड़ दर्शकों ने देखा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के हाल ही में संपन्न 13वें सत्र की दर्शक संख्या में पिछले सत्र की तुलना में रिकार्डतोड़ 28 प्रतिशत की बढोतरी हुई. कोरोना वायरस महामारी के कारण टूर्नामेंट यूएई में खेला गया था. आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा,‘आईपीएल हमेशा से विश्व स्तरीय खेल आयोजन रहा है.’

Advertisement
X
IPL
IPL
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL 2020 को रिकॉर्डतोड़ दर्शकों ने देखा
  • दर्शकों की संख्या में 28 प्रतिशत का इजाफा
  • चेयरमैन बृजेश पटेल बोले- IPL विश्व स्तरीय

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के हाल ही में संपन्न 13वें सत्र की दर्शक संख्या में पिछले सत्र की तुलना में रिकार्डतोड़ 28 प्रतिशत की बढोतरी हुई. कोरोना वायरस महामारी के कारण टूर्नामेंट यूएई में खेला गया था. आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा,‘आईपीएल हमेशा से विश्व स्तरीय खेल आयोजन रहा है.’ आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने टाइटल प्रायोजक ड्रीम इलेवन को धन्यवाद देते हुए कहा,‘ड्रीम 11 के टाइटल प्रायोजक के रूप में आने से फैंटेसी खेल के जरिए दर्शक बड़ी संख्या में इससे जुड़ गए.’ 

Advertisement

कोरोना वायरस महामारी के बीच दर्शकों के बिना खेले गए टूर्नामेंट में चार बड़ी ‘वर्चुअल फैन वॉल’ बनाई गई थी, जिसमें चीयरलीडर्स के पहले से रिकॉर्ड किए गए वीडियो शामिल थे. आईपीएल टीमों मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स ने दर्शकों से जुड़ने के लिए ‘एमआई लाइव’, ‘पलटन प्ले’ और ‘सुपर रॉयल’ जैसे डिजिटल अभियान शुरू किए.

देखें: आजतक LIVE TV 

बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने आईपीएल सीजन 13 के फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से मात देकर पांचवीं बार आईपीएल की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया. आईपीएल हिस्ट्री में मुंबई इंडियंस सबसे कामयाब टीम है जिसने सबसे ज्यादा 5 बार ये खिताब जीता. 

मुंबई इंडियंस ने साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 का आईपीएल खिताब अपने नाम कर लिया और ये सभी पांच खिताब उसे रोहित शर्मा की कप्तानी में मिले. मुंबई इंडियंस को 5 बार आईपीएल चैम्पियन बनाकर रोहित इस लीग के सबसे सफल कप्तान हैं. रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान और बतौर खिलाड़ी अब तक एक भी बार फाइनल नहीं गंवाया.

Advertisement

Advertisement
Advertisement