scorecardresearch
 

धोनी के 'Definitely Not' के साथ ऑक्शन में पहुंचे CSK के अधिकारी

IPL ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए आठों फ्रेंचाइजी तैयार हैं. ऑक्शन में पहुंचे चेन्नई सुपर किंग्स के अधिकारियों के ड्रेस में उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का लकी नंबर 7 लिखा हुआ है. साथ ही उनके टी-शर्ट पर Definitely Not भी लिखा है.

Advertisement
X
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो)
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चेन्नई में आईपीएल नीलामी
  • चेन्नई सुपर किंग्स भी तैयार
  • 6 खिलाड़ी खरीदेंगे सुपर किंग्स

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी चेन्नई में जारी है. ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए आठों फ्रेंचाइजी तैयार हैं. ऑक्शन में पहुंचे चेन्नई सुपर किंग्स के अधिकारियों के ड्रेस में उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का लकी नंबर 7 लिखा हुआ है. 

Advertisement

साथ ही उनके टी-शर्ट पर Definitely Not... भी लिखा है. बता दें कि ये 'लाइन' महेंद्र सिंह धोनी ने 1 नवंबर 2020 को आईपीएल मैच में टॉस के दौरान कही थी. उन्होंने कहा था कि This is “Definitely Not” my last game for CSK.

Definitely Not...

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच से पहले टॉस के वक्त धोनी ने फैन्स को एक बड़ी खुशखबरी दी थी. कमेंटेटर ने जब धोनी से पूछा कि क्या पीली जर्सी में यह आपका आखिरी मैच है तो माही ने सीधे तौर पर कहा था- Definitely Not. (निश्चित तौर पर नहीं)

दरअसल, कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने पूछा कि क्या यह सीएसके के लिए उनका अंतिम मैच है तो उन्होंने कहा था- निश्चित तौर पर नहीं. अब नीलामी के दिन चेन्नई ने धोनी के सम्मान में उनके शब्दों को याद किय़ा है. 

Advertisement

बता दें कि 2020 के सीजन में धोनी का बल्ला खामोश रहा था और साथ उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स आखिरी पायदान पर रही. ऐसे में कयास लग रहे थे कि धोनी 2021 के सीजन में सीएसके की टीम का हिस्सा न हों. धोनी के इस बयान से पहले सीएसके के सीईयो ने भी धोनी को लेकर कहा था कि माही अगले सीजन में भी सीएसके की कप्तानी करेंगे, लेकिन धोनी ने इस बात पर खुद मुहर लगा दी. 

नीलामी में एक टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पर भी सभी की निगाहें लगी होंगी, क्योंकि पिछला 2020 सत्र उनके लिए काफी खराब रहा जिसमें वह टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार आईपीएल के प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई. महेंद्र सिंह धोनी और मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने अपनी टीम में युवाओं के बजाय अनुभव को अहमियत दी है.  

इसका उदाहरण रॉबिन उथप्पा हैं जिन्होंने कम से कम पांच सत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन ट्रेडिंग विंडो के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें राजस्थान रॉयल्स से पूर्ण-नकद करार के तहत लिया. 

चेन्नई के पास छह स्थान भरने के लिए 20 करोड़ (19.90 करोड़) रुपये हैं और धोनी मध्यक्रम में खुद की, सुरेश रैना और फाफ डु प्लेसिस की मदद के लिए किसी बिग हिटर को शामिल करना चाहेंगे.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement