scorecardresearch
 

IPL 2021: फरवरी में इस दिन हो सकती है खिलाड़ियों की नीलामी, कई क्रिकेटरों की खुलेगी किस्मत

IPL के 2021 सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को हो सकती है. BCCI के अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा, नीलामी 18 फरवरी को हो सकती है. इसके लिए स्थल पर अभी फैसला होना है. बीसीसीआई को अभी यह तय करना है कि आगामी आईपीएल का आयोजन भारत में होगा या नहीं. 

Advertisement
X
IPL 2021 players auction
IPL 2021 players auction
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 18 फरवरी को हो सकता है IPL 2021 का ऑक्शन
  • IPL टूर्नामेंट के आयोजन स्थल पर भी होना है फैसला
  • 2020 में IPL का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में हुआ था

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को हो सकती है. BCCI (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के अधिकारी ने शुक्रवार को पीटीआई को यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा, ‘नीलामी 18 फरवरी को हो सकती है. इसके लिए स्थल पर अभी फैसला होना है.’ बीसीसीआई को अभी यह तय करना है कि आगामी आईपीएल का आयोजन भारत में होगा या नहीं. 

Advertisement

बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हालांकि बार-बार जोर देकर कहा है कि इसका आयोजन घरेलू मैदान पर करने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी. कोरोना वायरस महामारी के कारण 2020 में आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में हुआ था. 

देखें- आजतक LIVE TV  

अगले महीने से इंग्लैंड के खिलाफ खेली जानी वाली घरेलू सीरीज का सुचारू संचालन इस आकर्षक लीग के भारत में आयोजन का रास्ता साफ करेगा. खिलाड़ियों को रिटेन करने की आखिरी तारीख 20 जनवरी थी, जबकि चार फरवरी तक ट्रेडिंग विंडो (खिलाड़ियों का एक टीम से दूसरे टीम में हस्तांतरण) जारी रहेगा. 

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के फरवरी में होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले टीमों ने कई खिलाड़ी रिलीज किए हैं. हरभजन सिंह का करार जहां चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खत्म हुआ है, वहीं स्टीव स्मिथ को राजस्थान रॉयल्स ने बाहर कर दिया है. टीमों से रिलीज किए गए खिलाड़ी में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल (किंग्स इलेवन पंजाब) जैसे दिग्गज भी शामिल हैं.

Advertisement

ऑक्शन से पहले विभिन्न फ्रेंचाइजी द्वारा जारी की गए खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): 10 खिलाड़ी

गुरकीरत सिंह मान, मोईन अली, पार्थिव पटेल (क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले चुके), पवन नेगी, शिवम दुबे, उमेश यादव, एरॉन फिंच, क्रिस मौरिस, डेल स्टेन, इसुरू उदाना

टीम के पास बची राशि : 35.70 करोड़ रुपये

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) : 6 खिलाड़ी

शेन वॉटसन (संन्यास ले चुके), मुरली विजय, केदार जाधव, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, मोनू सिंह

बची हुई राशि : 22.90 करोड़ रुपये

राजस्थान रॉयल्स (RR): 8 खिलाड़ी

स्टीव स्मिथ, अंकित राजपूत, ओशाने थॉमस, आकाश सिंह, वरुण आरोन, टॉम कुरेन, अनिरुद्ध जोशी, शंशाक सिंह

बची हुई राशि : 34.85 करोड़ रुपये

दिल्ली कैपिटल्स  (DC) : 6 खिलाड़ी

मोहित शर्मा, तुषार देशपांडे, कीमो पॉल, संदीप लामिछाने, एलेक्स कैरी, जेसन रॉय

बची हुई राशि : 12.8 करोड़ रुपये

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) : 5 खिलाड़ी

बिली स्टैनलेक, फैबियन एलेन, संजय यादव, बी संदीप और वाई पृथ्वी राज

बची हुई राशि : 10.75 करोड़ रुपये

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP): 9 खिलाड़ी

ग्लेन मैक्सवेल, शेल्डन काट्रेल, के गौतम, मुजीब उर रहमान, जिमी नीशाम, हार्डस विलजोन, करुण नायर, जगदीश सुचित, तेजिंदर सिंह

बची हुई राशि : 53.2 करोड़ रुपये

मुंबई इंडियंस (MI): 7 खिलाड़ी

Advertisement

लसिथ मलिंगा, नाथन कूल्टर नाइल, जेम्स पेटिंसन, शेरफाने रदरफोर्ड, मिशेल मैक्लेनघन, दिग्विजय देशमुख, प्रिंस बलवंत राय

बची हुई राशि : 15.35 करोड़ रुपये

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) : 6 खिलाड़ी

निखिल नायक, सिद्धेश लाड, एम सिद्धार्थ, टॉम बैंटन, क्रिस ग्रीन, हैरी गुर्ने

बची हुई राशि : 10.85 करोड़ रुपये.

Advertisement
Advertisement