सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 37 गेंदों में शतक जड़कर सुर्खियों में आने वाले केरल के मोहम्मद अजहरुद्दीन अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन में जलवा बिखेरेंगे. IPL की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने मोहम्मद अजहरुद्दीन को 20 लाख में खरीदा है. इसके साथ ही RCB ने केरल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज का विराट कोहली के साथ खेलने का सपना भी पूरा कर दिया.
ऑक्शन के बाद अजहरुद्दीन के लिए एक और खुशी आनी बाकी थी. उन्हें एक अनजाने नंबर से मेसेज आया, जिसमें उनकी तारीफ की गई. अजहरुद्दीन ने अंग्रेजी वेबसाइट स्पोर्ट्सकीड़ा को बताया कि नीलामी के दो मिनट बाद, विराट भाई का मेसेज मेरे पास आया, 'वेलकम टु RCB, ऑल द बेस्ट, विराट हियर. इस मेसेज ने मुझे काफी इमोशनल कर दिया. यह ऐसा था जिसके बारे में मैं सोच भी नहीं सकता था.
विराट कोहली को अपना आदर्श मानने वाले मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि इसे लेकर मैं काफी खुश हूं. विराट भाई को मैं क्रिकेट आइकॉन मानता हूं. विराट भाई के साथ खेलना हमेशा से मेरा सपना है. मैं उनकी टीम का हिस्सा होकर काफी उत्साहित और खुश हूं.
The very talented Mohammed Azharuddeen is #NowARoyalChallenger! 🤩
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) February 18, 2021
A huge warm welcome to the RCB #ClassOf2021. 🙌🏻
Price: 20L#PlayBold #BidForBold #WeAreChallengers #IPLAuction pic.twitter.com/B6ZYEyon4Z
अजहरुद्दीन ने कहा कि वो टीम की जरूरत के हिसाब से किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि मैं सलामी बल्लेबाज हूं. मैं टीम को अच्छी शुरुआत दे सकता हूं और अगर मुझे अच्छी शुरुआत मिल जाए तो लंबी पारी भी खेल सकता हूं, लेकिन साथ ही सबसे अहम बात है कि आखिर टीम की जरूरत क्या है. मैं हमेशा टीम की जरूरतों पर नजर रखूंगा और टीम की जरूरत के हिसाब से खुद को बदलने के लिए तैयार रहूंगा.
Mohammed Azharuddeen Welcome to RCB Family @RCBTweets#PlayBold #WeAreChallengers #IPLAuction pic.twitter.com/zreFTy5AZB
— ❗ (@MBPK_Cult) February 19, 2021
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन
मोहम्मद अजहरुद्दीन का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन रहा था. उन्होंने 37 गेंदों पर शतक जड़ा था. यह टूर्नामेंट के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक था. अपनी 137 रनों की पारी में अजहरुद्दीन ने 9 चौके और 11 छक्के लगाए थे. 26 साल के अजहरुद्दीन ने पूरे टूर्नामेंट में 194.54 के स्ट्राइक रेट से 214 रन बनाए.