scorecardresearch
 

IPL: हरभजन का CSK के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है.

Advertisement
X
Harbhajan Singh confirms exit from CSK
Harbhajan Singh confirms exit from CSK
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हरभजन ने 2020 के आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया था
  • इस क्रिकेटर का आईपीएल करियर शानदार रहा है
  • भज्जी ने आईपीएल में अब तक 150 विकेट झटके हैं

अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है. 'टर्बनेटर' के नाम से मशहूर भज्जी ने बुधवार को पुष्टि की कि सीएसके के साथ अब उनका अनुबंध समाप्त हो गया है.

Advertisement

40 साल के हरभजन ने ट्वीट किया, 'जैसा कि आईपीएल में चेन्नई के साथ मेरा अनुबंध समाप्त हो गया है, इस टीम के लिए खेलना एक शानदार अनुभव था. सुंदर यादें बनीं और कुछ बेहतरीन दोस्त, जो मुझे आने वाले वर्षों तक याद रहेंगे... ChennaiIPL, प्रबंधन, कर्मचारियों और प्रशंसकों को इस अद्भुत 2 साल के लिए शुक्रिया.'

देखें- आजतक LIVE TV  

हरभजन सिंह ने 4 सितंबर, 2020 को घोषणा की थी कि वे व्यक्तिगत कारणों से आईपीएल 2020 में भाग नहीं लेंगे. जालंधर में जन्मे इस क्रिकेटर का आईपीएल करियर शानदार रहा है, उन्होंने 160 मैचों में 26.44 की औसत से 150 विकेट झटके हैं. 5/18 यह उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा है.

सीएसके के लिए 2020 सबसे खराब सीजन रहा. वह 7वें स्थान पर रही. अब उम्मीद है कि टीम में आवश्यक बदलाव किए जाएंगे. फरवरी में होने वाली आईपीएल नीलामी में वह नए चेहरों को प्राथमिकता दे सकती है.

Advertisement

भज्जी 2018 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली सीएसके से जुड़े थे. तब इस फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2 करोड़ रुपये में खरीदा था. टीम के आईपीएल 2019 के फाइनल तक के सफर में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. भज्जी ने उस साल 11 मैचों में 16 विकेट निकाले थे. 

Advertisement
Advertisement