scorecardresearch
 

IPL: गेंदबाजों की आने वाली है शामत, धोनी ने लगाए लंबे-लंबे शॉट्स, VIDEO

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं. वह चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में नेट्स में पसीना बहा रहे हैं. धोनी लंबे-लंबे शॉट्स लगा रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने उनकी बल्लेबाजी का वीडियो शेयर किया है.

Advertisement
X
Mahendra Singh Dhoni
Mahendra Singh Dhoni
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नेट्स में धोनी लगा रहे हैं अच्छे शॉट्स
  • चेन्नई सुपर किंग्स ने शेयर किया वीडियो
  • 9 अप्रैल से शुरू हो रहा है IPL 2021

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं. वह चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में नेट्स में पसीना बहा रहे हैं. धोनी लंबे-लंबे शॉट्स लगा रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने उनकी बल्लेबाजी का वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

Advertisement

धोनी नेट्स में शानदार लय में दिख रहे हैं. वह तेज गेंदबाज और स्पिनरों के खिलाफ अच्छे शॉट्स लगा रहे हैं. सीएसके के इस वीडियो में धोनी बड़े-बड़े छक्के लगाते दिख रहे हैं. फ्रेंचाइजी ने इसका कैप्शन दिया है- माही ऑल द वे...थाला.. व्हिसलपोडू.. येलो लव.

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल का पिछला सीजन बेहद खराब रहा था. फ्रेंचाइजी 9 अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल के 14वें सीजन के लिए तैयारियों में जुट चुकी है. इस सीजन में सीएसके जोरदार वापसी करना चाहेगी. इसके लिए खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग कैंप में शामिल होना शुरू कर दिया है.

इससे पहले खिलाड़ियों को नियमों के तहत क्वारंटीन होना पड़ा था और आरटी-पीसीआर जांच में निगेटिव आने के बाद उन्होंने अभ्यास शुरू किया. हाल ही में हुई खिलाड़ियों की नीलामी में टीम के साथ जुड़े तमिलनाडु के एन जगदीशन, आर साई किशोर और सी हरि निशांत ने धोनी और रायडू के साथ अभ्यास किया.

Advertisement

शिविर में नए गेंदबाज हरिशंकर रेड्डी भी शामिल हैं. आईपीएल का आगाज 9 अप्रैल को होगा जबकि चेन्नई की टीम अपने अभियान को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 10 अप्रैल को शुरू करेगी.

चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अंबति रायडू, सी हरि निशांत, चेतेश्वर पुजारा, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डू प्लेसिस, हरिशंकर रेड्डी, इमरान ताहिर, जोश हेजलवुड, के भगत वर्मा, के गौतम, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, लुंगी नगदी , मिशेल सेंटनर, मोईन अली, नारायण जगदीशन, आर साई किशोर, रवींद्र जडेजा, रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, सैम कुरेन, शार्दुल ठाकुर, सुरेश रैना.

 

Advertisement
Advertisement