IPL 2022, Ahmedabad Team: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का काउंटडाउन शुरू हो गया है, जल्द ही मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है और उसके बाद साफ हो जाएगा कौन-सा प्लेयर किसकी ओर से खेलेगा. इस बार आईपीएल में दो नई टीमें जुड़ रही हैं, इसमें अहमदाबाद और लखनऊ शामिल है.
सीवीसी कैपिटल की अहमदाबाद टीम के साथ भारतीय मूल के इंग्लिश खिलाड़ी विक्रम सोलंकी जुड़ रहे हैं. विक्रम सोलंकी ने इसके लिए इंग्लैंड की काउंटी टीम Surray से इस्तीफा दे दिया है. विक्रम सोलंकी अहमदाबाद टीम में डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट का पद संभालेंगे.
विक्रम सोलंकी अभी सर्रे टीम के हेड कोच थे, लेकिन अब वह आईपीएल में अहमदाबाद के साथ जुड़ेंगे. उनके साथ पूर्व भारतीय क्रिकेटर आशीष नेहरा बतौर हेड कोच और गैरी कर्स्टन बतौर मेंटर अहमदाबाद टीम के साथ जुड़ेंगे. ये तीनों पहले भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ काम कर चुके हैं.
विक्रम सोलंकी ने अपने बयान में कहा है कि सर्रे का उनकी ज़िंदगी में काफी अहम रोल रहा है, पिछले नौ साल से मैं इस टीम के साथ पहले बतौर खिलाड़ी और बाद में बतौर कोच जुड़ा हुआ हूं. मैं सभी का शुक्रिया अदा करता हूं.
आपको बता दें कि अहमदाबाद टीम को सीवीसी कैपिटल ग्रुप ने 5665 करोड़ रुपये में खरीदा था. अहमदाबाद की टीम टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को अपना कप्तान बना सकती है. साथ ही शुभमन गिल और राशिद खान भी इस टीम के साथ जुड़ सकते हैं. हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई कन्फर्मेशन नहीं आई है.