scorecardresearch
 

IPL 2022: लखनऊ टीम के हेड कोच बन सकते हैं एंडी फ्लावर, NZ का यह दिग्गज भी रेस में!

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15वां सीजन काफी धमाकेदार रहने वाला है और इसमें आठ की बजाय दस टीमें भाग लेने वाली हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने अक्टूबर में नीलामी प्रक्रिया के बाद दो नई टीमों का ऐलान भी कर दिया था. लखनऊ फ्रेंचाइजी को संजीव गोयनका ग्रुप ने खरीदा था, वहीं सीवीसी कैपिटल्स ने अहमदाबाद फ्रेंचाइजी हासिल की थी.

Advertisement
X
Andy Flower (Getty)
Andy Flower (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लखनऊ फ्रेंचाइजी के हेड कोच बन सकते हैं एंडी फ्लावर 
  • NZ के पूर्व कप्तान डैनियल वेटोरी भी रेस में शामिल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15वां सीजन काफी धमाकेदार रहने वाला है और इसमें आठ की बजाय दस टीमें भाग लेने वाली हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने अक्टूबर में नीलामी प्रक्रिया के बाद दो नई टीमों का ऐलान भी कर दिया था. लखनऊ फ्रेंचाइजी को संजीव गोयनका ग्रुप ने खरीदा था, वहीं सीवीसी कैपिटल्स ने अहमदाबाद फ्रेंचाइजी हासिल की थी.

Advertisement

अब लखनऊ फ्रेंचाइजी ने अपने पहले सीजन की तैयारी भी शुरू कर दी है. इसके लिए फ्रेंचाइजी ने मुख्य कोच पद के लिए दो उम्मीदवारों को अंतिम रूप दिया है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार एंडी फ्लावर और डैनियल वेटोरी इस पद के लिए दो दावेदार हैं, जिनमें से फ्लावर को हरी झंडी मिलने की सबसे अधिक संभावना है. गैरी कर्स्टन और ट्रेवर बेलिस के भी इस दौर में होने की सूचना थी, लेकिन वे अंतिम सूची में जगह नहीं बना सके.

जिम्बाब्वे के पूर्व खिलाड़ी फ्लावर को बढ़त मिलने का एक कारण यह भी है कि वह पहले ही केएल राहुल के साथ काम कर चुके हैं. लखनऊ का कप्तान बनने के लिए राहुल की भी फ्रेंचाइजी से बातचीत चल रही है. फ्लॉवर और केएल राहुल ने पंजाब किंग्स (PBKS) के साथ अपने कार्यकाल के दौरान एक साथ काम किया है और दोनों के बीच शानदार तालमेल रहा है. हालांकि यह भी बताया गया है कि दोनों ने हाई-प्रोफाइल पदों के लिए अपने-अपने नाम सुझाए थे.

Advertisement

वैसे संजीव गोयनका की स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी को अभी तक बीसीसीआई से आगे बढ़ने आदेश नहीं मिला है. ऐसे में क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही इस बारे में घोषणा की उम्मीद नहीं है. सीवीसी फ्रेंचाइजी के मुद्दे पर अनिश्चितता के कारण चीजें रुकी हुई हैं. गौरतलब है कि सीवीसी दूसरी फर्म है, जिसने एक नई आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए बोली जीती है. हालांकि फर्म यूके में एक सट्टेबाजी कंपनी में अपने निवेश के चलते चर्चा का विषय बनी हुई है.

पंजाब के साथ जुड़े थे फ्लावर

फ्लावर ने हाल ही में पंजाब किंग्स में असिस्टेंट कोच की भूमिका से हटने का फैसला किया है था. इस बात की जानकारी बीसीसीआई के एक अधिकारी ने दी थी. बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा था, 'उन्होंने हाल ही में टीम को अपना इस्तीफा भेजा. इसे स्वीकार कर लिया गया है. एक अच्छा मौका है कि वह नई टीमों (लखनऊ या अहमदाबाद) में से एक में जाएं.'

एंडी फ्लावर के पास कोचिंग का काफी पुराना अनुभव है. वह इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के साथ एक दशक से अधिक समय तक कोच के रूप में काम कर चुके हैं. आईपीएल 2020 सीजन से ठीक पहले उन्हें लुभावनी टी20 लीग में पहला असाइनमेंट मिला. जिसके चलते पिछले दो आईपीएल सत्रों में फ्लावर ने पंजाब किंग्स टीम में भारत के पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले के साथ काम किया.

Advertisement

 
 

Advertisement
Advertisement