scorecardresearch
 

IPL 2022 Mega Auction: मेगा ऑक्शन का हिस्सा होंगे अर्जुन तेंदुलकर, बंगाल के Sports Minister को भी जगह

अर्जुन पर सभी की निगाहें बनी हुई थीं, लेकिन वह पिछले सीजन आईपीएल में एक भी मुकाबला नहीं खेल पाए. यही नहीं चोटिल होने के चलते उन्हें आईपीएल 2021 के दौरान स्क्वॉड से बाहर भी होना पड़ा था.

Advertisement
X
Arjun Tendulkar (BCCI)
Arjun Tendulkar (BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अर्जुन तेंदुलकर होंगे आईपीएल ऑक्शन का हिस्सा
  • पिछले सीजन मुंबई इंडियंस की टीम में थे अर्जुन

IPL 2022 Mega Auction: आईपीएल 2022 के नीलामी अगले महीने आयोजित की जानी है. नीलामी में कई युवा सितारे के चमक बिखेरने की संभावना है. इसी कड़ी में महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी आईपीएल ऑक्शन का हिस्सा होंगे.

Advertisement

मेगा ऑक्शन के लिए अर्जुन तेंदुलकर की बेस प्राइस 20 लाख रुपए है. उन्हें अनकैप्ड ऑलराउंडर सूची में जगह मिली है. पिछले साल भी अर्जुन तेंदुलकर की बेस प्राइस 20 लाख रुपए थी. तब मुंबई इंडियंस (MI) ने इस क्रिकेटर को अपने साथ उसी प्राइस पर टीम के साथ जोड़ा था.

अर्जुन पर सभी की निगाहें बनी हुई थीं, लेकिन वह उस सीजन आईपीएल में एक भी मुकाबला नहीं खेल पाए. यही नहीं चोटिल होने के चलते उन्हें आईपीएल 2021 के दौरान स्क्वॉड से बाहर भी होना पड़ा था. 22 साल के अर्जुन ने पिछले साल मुश्ताक अली टूर्नामेंट के जरिए अपना टी20 डेब्यू किया था. उस दौरान अर्जुन दो मुकाबलों में इतने ही विकेट चटका पाए थे.

बंगाल सरकार के मंत्री को भी जगह

ऑक्शन लिस्ट में पश्चिम बंगाल सरकार में खेल मंत्री मनोज तिवारी को भी जगह मिली है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी का बेस प्राइस 50 लाख रुपए है. मनोज तिवारी आईपीएल 2020 की नीलामी का हिस्सा थे, उस समय वह अनसोल्ड हो गए थे. मनोज तिवारी आखिरी बार आईपीएल 2018 की नीलामी में बिके थे, तब उन्हें पंजाब किंग्स (PBKS) ने 1 करोड़ रुपए की कीमत में अपने साथ जोड़ा था.

Advertisement

मनोज तिवारी ने अब तक आईपीएल में 98 मैच खेले हैं. वह दिल्ली डेयरडेविल्स (अब कैपिटल्स), कोलकाता नाइट राइडर्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. आईपीएल करियर में उन्होंने 7 अर्धशतकों की बदौलत 1695 रन बनाए और उनके नाम पर एक विकेट भी दर्ज है. तिवारी आखिरी बार आईपीएल 2018 में पंजाब के लिए खेले थे.



 

Advertisement
Advertisement