Team India in Asia Cup 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत 2008 में हुई. इसके बाद से इस लीग ने भारतीय क्रिकेट को पूरी तरह से बदल कर रख दिया. भारतीय टी20 टीम में आईपीएल से ही आक्रामक बल्लेबाज आए और गेंदबाजी की धार भी मजबूत हुई.
आईपीएल ने ही जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, टी नटराजन, आवेश खान और हार्दिक पंड्या जैसे शानदार बॉलर दिए हैं. बुमराह, भुवी और चहल आज वर्ल्ड क्लास बॉलर्स की गिनती में आते हैं.
हाल ही में BCCI ने इसी महीने से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इस 15 सदस्यीय टीम में तीन तेज गेंदबाज और 4 स्पिनर रखे हैं. एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या हैं. हालांकि पेसर दीपक चाहर और स्पिनर अक्षर पटेल को रिजर्व में रखा है. ऐसे में यूएई की पिचों पर भारतीय टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
उमरान-शमी तक को मौका नहीं मिला
मगर यहां देखने वाली बात है कि इस स्क्वॉड में इसी साल आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले टॉप-10 बॉलर्स में से सिर्फ दो को ही जगह मिली है. यह दो गेंदबाज चहल और आवेश खान हैं. जबकि स्पीड सेंसेशन उमरान मलिक, मोहम्मद शमी, उमेश यादव जैसे स्टार बॉलर्स को रिजर्व में तक जगह नहीं मिली. हाल ही में कई दिग्गजों ने आईपीएल में स्पीड और शानदार प्रदर्शन देखने के बाद उमरान को टीम में रखने का समर्थन किया था.
आईपीएल नहीं खेलने वाले दीपक को भी मौका
मगर बीसीसीआई सेलेक्शन कमेटी का पैरा मीटर शायद वह फिट नहीं बैठे. इस आईपीएल में चहल 27 विकेट लेकर टॉप पर रहे थे और उन्होंने पर्पल कैप अपने नाम की थी. उनके बाद दूसरे भारतीय उमरान मलिक ही रहे थे, जिन्होंने 22 विकेट झटके थे. कुलदीप यादव ने 21 और मोहम्मद शमी ने 20 विकेट लिए थे. दीपक चाहर, जो चोट के कारण इस बार आईपीएल नहीं खेल पाए थे. उन्हें रिजर्व में रखा गया है.
IPL 2022 के टॉप-10 विकेट टेकर भारतीय
27 अगस्त से होगा एशिया कप
27 अगस्त से 11 सितंबर तक होने वाले यूएई में होने वाले एशिया कप 2022 में छह टीमें भाग लेंने जा रही हैं. श्रीलंका, गत चैम्पियन भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं. वहीं क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के बाद छठी और अंतिम टीम का निर्णय होगा. छह टीमों का क्वालिफाइंग टूर्नामेंट 20 अगस्त से शुरू होगा जिसमें जिसमें हॉन्गकॉन्ग, कुवैत, सिंगापुर और यूएई हैं.
एशिया कप के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.
ये तीन खिलाड़ी स्टैंडबाय
बीसीसीआई ने ट्वीट में कहा, 'जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोट के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. वे वर्तमान में बेंगलुरु में स्थित एनसीए में रिहैब कर रहे हैं. तीन खिलाड़ियों श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर को स्टैंडबाय के रूप में नामित किया गया है.'