scorecardresearch
 

IPL 2022: CSK ने नहीं किया रिटेन...फिर भी इसी टीम के लिए खेलना चाहता है ये बल्लेबाज

2018 में अंबति रायडू चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े थे, इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत उन्हें भारतीय टीम में भी वापसी का मौका मिला था. वह चेन्नई के साथ IPL खिताब जीत चुके हैं.

Advertisement
X
Ambati Rayudu (Getty)
Ambati Rayudu (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रायडू ने जताई चेन्नई के साथ फिर से जुड़ने की उम्मीद
  • 2018 से 2021 तक चेन्नई के साथ थे रायडू

Ambati Rayudu: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की रिटेनिंग लिस्ट में न होने के बावजूद टीम इंडिया के पूर्व मध्यक्रम बल्लेबाज अंबति रायडू ने अगले आईपीएल सीजन में भी चेन्नई के लिए खेलने की इच्छा जताई है. रायडू ने कहा कि फरवरी में होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए उन्हें उम्मीद है कि चेन्नई सुपर किंग्स फिर से टीम में शामिल करेगी. चेन्नई ने IPL के अगले सीजन के लिए रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, मोईन अली और ऋतुराज गायकवाड़ को रिटेन किया है. 

Advertisement

2018 में अंबति रायडू चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े थे, इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत उन्हें भारतीय टीम में भी वापसी का मौका मिला था. वह चेन्नई के साथ 2 IPL खिताब जीत चुके हैं. रायडू ने पीटीआई से कहा, 'मैं निश्चित रूप से IPL में चेन्नई के लिए खेलना पसंद करूंगा. औपचारिक रूप से, अभी तक मेरे से कोई संवाद नहीं हुआ है, लेकिन मैं सीएसके के द्वारा चुने जाने और फिर से लीग जीतने की उम्मीद कर रहा हूं.'

2018 में रायडू ने चेन्नई के लिए शानदार खेल दिखा कर टीम इंडिया में वापसी की थी. रायडू ने कहा, ' चेन्नई के साथ मेरा समय खास रहा है. हमने अभी तक 2 आईपीएल खिताब जीते हैं और 1 फाइनल खेला है. 2018 एक बहुत ही खास सीजन था, चेन्नई के लिए वापसी का सीजन था और उस साल हमने आईपीएल जीतकर उसे और खास बना दिया था, धोनी ने मेरे खेल को बेहतर बनाने की हमेशा कोशिश की.'

Advertisement

रायडू को अभी भी 2019 विश्व कप में न खेल पाने का मलाल है. विश्व कप टीम में चयन न होने को लेकर रायडू ने कहा , '2019 विश्व कप टीम में जगह नहीं बना पाना निश्चित रूप से मेरे लिए निराशाजनक था, मेरी वापसी सीएसके को समर्पित थी और उन्होंने मुझे उस समय से गुजरने में मदद की और मैं उनका आभारी हूं.'

रायडू 2019 विश्व कप से पहले नंबर 4 पर भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, इसके बावजूद भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिली थी. इस फैसले पर कई लोग अभी भी सवाल खड़े करते हैं. इस फैसले से आहत होकर उन्होंने संन्यास का ऐलान भी कर दिया था, लेकिन कुछ समय बाद वो फिर से घरेलू क्रिकेट में नजर आए. 

36 साल के रायडू ने बताया कि वो अभी और ज्यादा क्रिकेट खेलना चाहते हैं. रायडू के मुताबिक वह जब तर फॉर्म में हैं और फिट हैं तब तक मैदान पर रहना चाहते हैं. रायडू हाल ही में खत्म हुई विजय हजारे ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश के लिए खेलते नजर आए थे. 


 

Advertisement
Advertisement