scorecardresearch
 

IPL 2022: धोनी-पंत-रोहित संभालेंगे कमान, कौन हो सकता है किस टीम का कप्तान?

IPL 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजीज ने अपने रिटेन किए प्लेयर्स की लिस्ट BCCI को सौंप दी. रिटेन प्लेयर्स से काफी क्लियर हो गया है कि कौन सा प्लेयर किस टीम की कप्तानी करने वाला है. जानिए कौन सा खिलाड़ी किस टीम की कमान संभालने वाला है...

Advertisement
X
MS Dhoni and Rohit Sharma (Getty)
MS Dhoni and Rohit Sharma (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सभी आईपीएल टीम ने रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट सौंपी
  • ज्यादातर बड़ी टीमों के कप्तान नहीं बदले जाएंगे
  • ... कोहली इस बार कप्तान के रूप में नहीं दिखेंगे

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के लिए मेगा ऑक्शन करीब है. इसके लिए सभी फ्रेंचाइजीज ने अपने रिटेन किए प्लेयर्स की लिस्ट भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को सौंप दी है. इस सीजन से 2 नई टीमें भी जुड़ने वाली हैं. ऐसे में टूर्नामेंट काफी रोमांचक होने वाला है. अब तक रिटेन प्लेयर्स से काफी क्लियर हो गया है कि कौन-सा प्लेयर किस टीम की कप्तानी करने वाला है.

Advertisement

हालांकि कुछ टीमों पर अब भी सस्पेंस बरकरार है, लेकिन उन्होंने भी हिंट देकर ज्यादातर खुलासा कर ही दिया है. आइए जानते हैं कौन सा खिलाड़ी किस टीम की कमान संभालने वाला है. कई टीमों के कप्तान तो तय हैं, जबकि कुछ ने संकेत दिए हैं.

मुंबई इंडियंस (MI)

रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जीता है. फ्रेंचाइजी ने इस बार फिर रोहित को रिटेन किया है. ऐसे में वे फिर से मुंबई की कप्तानी करते नजर आएंगे. मुंबई टीम की कप्तानी में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. हालांकि पिछले सीजन में मुंबई टीम प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई थी, लेकिन उसका असर कप्तानी पर देखने को नहीं मिलेगा. मुंबई ने रोहित के अलावा जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और कीरोन पोलार्ड को भी रिटेन किया है.

Advertisement

 

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स भी अपनी कप्तानी में बदलाव के मूड में बिल्कुल भी नहीं है. टीम को पिछली बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ही चौथी बार खिताब जीतने का मौका मिला था. वह इस बार भी 5वीं बार चैम्पियन  बनकर मुंबई की बराबरी करना चाहेगी. हालांकि चेन्नई ने इस बार सुरेश रैना को रिटेन नहीं किया है. फ्रेंचाइजी ने धोनी के अलावा रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़ और मोईन अली को रिटेन किया है.

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

इस फ्रेंचाइजी ने पिछली बार प्लेऑफ में जगह बनाई थी. पिछले ही सीजन में टीम को ऋषभ पंत के रूप में नया कप्तान भी मिला. श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद पंत को कमान सौंपी गई थी. ऐसे में यह फ्रेंचाइजी इस बार भी पंत को ही कप्तान बनाए रखेगी. इसका बड़ा कारण है कि दिल्ली कैपिटल्स ने श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं किया है. या कह दें कि अय्यर ने टीम को छोड़ दिया है. दिल्ली फ्रेंचाइजी ने पंत के अलावा अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ और एनरिक नॉर्किया को रिटेन किया है..

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

दो बार आईपीएल खिताब जीत चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स को पिछले कुछ सीजन स्थाई और अच्छा कप्तान नहीं मिल रहा है. पिछले सीजन में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन को यह कमान सौंपी गई थी. हालांकि उन्होंने टीम को फाइनल में भी पहुंचाया था, लेकिन वे अपनी खराब फॉर्म से लगातार जूझ रहे हैं. पिछले सीजन में कोलकाता फाइनल जीतने से चूक गई. इसकी बड़ी वजह मॉर्गन की खराब फॉर्म को मान सकते हैं.

Advertisement

इसी कारण फ्रेंचाइजी ने इस बार मॉर्गन को रिटेन नहीं किया है. टीम की कप्तानी इस बार वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को मिल सकती है. फ्रेंचाइजी ने रसेल के अलावा वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर और सुनील नरेन को रिटेन किया है.

पंजाब किंग्स (PBKS)

यह टीम अब तक खिताब नहीं जीत सकी है. टीम के पास केएल राहुल के रूप में शानदार कप्तान था, लेकिन उन्होंने इस बार टीम के साथ रहने से इनकार कर दिया है. ऐसे में पंजाब किंग्स ने सिर्फ दो प्लेयर मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को रिटेन किया है. प्रीति जिंटा की मालिकाना वाली यह टीम अब मयंक को नया कप्तान नियुक्त कर सकती है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

यह टीम शुरुआत से ही बेहद अनलकी रही है. टीम के पास विराट कोहली जैसा शानदार कप्तान था. साथ ही एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल और क्रिस गेल जैसे कई दिग्गज प्लेयर इस टीम से खेले हैं, लेकिन टीम एक भी बार खिताब नहीं जीत सकी. यही कारण रहा है कि विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ दी. पिछला सीजन उनका आखिरी रहा था. फ्रेंचाइजी ने इस बार विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल के साथ मोहम्मद सिराज को भी रिटेन किया है. ऐसे में कोहली की जगह अब मैक्सवेल को कप्तानी सौंपने की पूरी तैयारी कर ली गई है. यह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर पिछले सीजन से ही शानदार फॉर्म में है.

Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

डेविड वॉर्नर की कप्तानी में 2016 में खिताब जीतने वाली यह टीम पिछले सीजन में काफी विवादों में रही है. टीम ने बीच में ही वॉर्नर को खराब फॉर्म में होने के कारण पहले कप्तानी से और फिर प्लेइंग-11 से भी हटा दिया था. केन विलियमसन को पिछले सीजन में वॉर्नर की जगह कप्तानी सौंपी गई थी. हालांकि टीम सबसे निचले 8वें पायदान पर रही थी. 

टीम मैनेजमेंट इस बार फिर विलियम्सन पर ही भरोसा दिखाने के मूड में नजर आ रहा है. यही कारण है कि उन्होंने विलियमसन को रिटेन भी किया है. जबकि भुवनेश्वर कुमार को छोड़ दिया है. फ्रेंचाइजी ने विलियमसन के अलावा जम्मू-कश्मीर के दो प्लेयर अब्दुल समद और उमरान मलिक को भी रिटेन किया है.

रॉजस्थान रॉयल्स (RR)

राजस्थान टीम ने आईपीएल का पहला यानी 2008 सीजन अपने नाम किया था. इसके बाद से टीम एक भी बार खिताब नहीं जीत सकी. पिछली बार की तरह ही इस बार भी राजस्थान टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के ही हाथों में नजर आ सकती है. मैनेजमेंट उन पर भरोसा जताना चाहेगा और उन्हें एकदम नई फ्रेश टीम सौंपना चाहेगा. राजस्थान फ्रेंचाइजी ने संजू सैमसन के अलावा जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल को रिटेन किया है.

Advertisement

अहमदाबाद टीम

यह इस सीजन में जुड़ने वाली एक नई टीम है. यह टीम पहले ही सीजन से धमाल करने के मूड में होगी. फ्रेंचाइजी अपनी टीम की कमान ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर या पूर्व पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल को सौंप सकती है. यह फ्रेंचाइजी इन दोनों ही खिलाड़ियों के टच में भी है. जिससे भी बात बनेगी, उसे अपनी टीम में शामिल कर टीम का कप्तान नियुक्त कर देगी. वॉर्नर ने अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को 2016 में चैम्पियन भी बनाया है.

लखनऊ टीम

यह भी आईपीएल के अगले सीजन से शामिल होने वाली एक नई टीम है. यह टीम मैनेजमेंट भी कप्तान की तलाश में है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फ्रेंचाइजी की नजर सुरेश रैना और श्रेयस अय्यर पर है. रैना अब तक चेन्नई टीम से खेलते रहे हैं और इस बार इस फ्रेंचाइजी ने रैना को रिटेन नहीं किया है. वहीं, श्रेयस अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स को अपनी कप्तानी में 2020 सीजन में फाइनल में पहुंचाया था. ऐसे में लखनऊ टीम इन दो में से किसी एक को कप्तान बना सकती है. वहीं, कुछ सूत्रों की मानें तो यह लखनऊ फ्रेंचाइजी केएल राहुल के भी टच में है. देखतें हैं किस खिलाड़ी से फ्रेंचाइजी की बात बनती है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement