विराट कोहली आईपीएल के पहले सीजन से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से जुड़े हैं. विराट ने लंबे समय तक आरसीबी की कप्तानी भी की. उन्हें पहले सीजन में इस टीम में शामिल होने के लिए 50 हजार यूएस डॉलर मिले थे. जिसके बाद विराट कोहली को RCB लगातार रिटेन करती रही है. विराट कोहली ने पहले IPL ड्राफ्ट को याद करते हुए कहा कि उन्हें उस वक्त मिले एमाउंट पर भरोसा नहीं हुआ था.
RCB के पॉडकास्ट के दौरान विराट ने 2008 के पहले ड्राफ्ट को याद किया. कोहली ने कहा, 'उस वक्त हम सभी मलेशिया में अंडर-19 विश्व कप खेल रहे थे, उस वक्त अंडर-19 खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में पैसे खर्च की एक सीमा थी. उस वक्त हमें जो भी एमाउंट मिला था उस पर हमें भरोसा नहीं हुआ था, लेकिन वह अनुभव शानदार रहा.'
विराट कोहली ने पॉडकास्ट में जानकारी दी कि दिल्ली डेयरडेविल्स उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहती थी, लेकिन टीम बैलेंस के हिसाब से उन्होंने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान को टीम में शामिल किया.
विराट ने कहा, 'आरसीबी ने मुझे चुना, मुझे लगता है कि मेरे जीवन का यह एक इतना प्रभावशाली पल था कि मुझे उस समय इस बात का एहसास नहीं हुआ था.' विराट कोहली ने 8 साल तक बेगलुरु की कप्तानी की है. कोहली को मौजूदा सीजन के लिए RCB ने पहले खिलाड़ी के तौर पर 15 करोड़ रुपए में रिटेन किया है.
इसके पहले भी कई बार विराट कोहली यह कह चुके हैं कि वह IPL में अपना करियर सिर्फ बेंगलुरु के लिए खेलते हुए ही खत्म करना चाहते हैं और वह किसी दूसरी टीम के साथ खुद को नहीं जोड़ना चाहते हैं. विराट ने कहा, 'मैं अपने आप को किसी और टीम के साथ खेलते हुए नहीं देख सकता हूं, मेरे लिए निष्ठा किसी दूसरी चीज से ज्याद जरूरी है और मैं अपने IPL करियर का अंत भी RCB के साथ ही करना चाहता हूं.'
8 साल तक RCB के कप्तान रहे विराट कोहली ने बल्ले से IPL में ढेरों रन बटोरे हैं. लेकिन वह एक बार भी खिताब अपने नाम नहीं कर पाए. बेंगलुरु इस सीजन में एक नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी.