बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक बड़ा ऐलान किया है, जो कि आईपीएल फैंस के लिए खुशखबरी है. जय शाह ने चेन्नई में हो रहे एक इवेंट में ऐलान किया कि वो IPL का अगला आने वाला सीजन भारतीय सरजमीं पर ही होस्ट करेंगे.
कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते बीसीसीआई ने IPL के दूसरे लीग की मेजबानी UAE में की थी. इसके पहले 2020 में भी IPL यूएई में ही खेला गया था. इस साल IPL की शुरुआत भारत में ही हुई थी, लेकिन कुछ खिलाड़ियों को कोविड-19 हो जाने की वजह से सीजन को बीच में रोककर कुछ महीने बाद UAE में होस्ट किया गया था.
चेन्नई सुपर किंग्स के इवेंट में पहुंचे जय शाह ने कहा, 'मुझे पता है आप सभी अपनी टीम चेन्नई को चेपॉक स्टेडियम में चीयर करना चाहते हैं, वो मौका ज्यादा दूर नहीं है. IPL का 15वां सीजन भारत में ही खेला जाएगा.'
जय शाह ने साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की. शाह ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स और भारतीय टीम की बेहतरी के लिए धोनी हमेशा तत्पर रहे हैं. धोनी ने टी-20 विश्वकप बिना फीस लिए मेंटर बनकर इस बात का उदाहरण भी पेश किया है.
IPL के पिछले सीजन की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स है. चेन्नई ने फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर चैंपियनशिप जीती थी. IPL के 15वें सीजन में 2 नई टीमें भी जुड़ेंगी. अहमदाबाद और लखनऊ इस IPL सीजन की नई एंट्री हैं. इस सीजन के लिए मेगा ऑक्शन भी होगा.