IPL Mega Auction 2022: आईपीएल 2022 की नीलामी का फैंस का बेसब्री से इंतजार है. नीलामी के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने 590 खिलाड़ियों की लिस्ट भी जारी कर दी है. इन सभी खिलाड़ियों की 12 एवं 13 फरवरी को होने वाली नीलामी में बोली लगेगी.
खास बात यह है कि नीलामी में कुछ बड़े विदेशी सितारे हिस्सा नहीं लेंगे. इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के युवा तेज गेंदबाज काइल जेमिसन का नाम शामिल है. जेमिसन को पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 15 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन इस सीजन की नीलामी में उन्होंने अपना नाम रजिस्टर नहीं करवाया.
6 फुट आठ इंच लंबे काइल जेमिसन को आईपीएल 2021 में 9 मैचों में खेलने का मौका मिला, जहां वह 29.88 की औसत से महज 9 विकेट चटका सके. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट भी 9.60 का रहा था. हालांकि आरसीबी की टीम प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही थी. लेकिन फ्रेंचाइजी का पहला आईपीएल खिताब जीतने का सपना अधूरा ही रहा.
जेमिसन ने कहा, 'मैंने पिछले दो वर्षों में जो देखा है, उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. आप नहीं जानते कि यह दोबारा होगा या नहीं. इसलिए मैं बस अपनी अगली सीरीज पर ध्यान देना चाहता हूं और उस रोल से जो भी हासिल होता है, उस पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं.'
ब्रावो बनाने जा रहे ये रिकॉर्ड
कैरिबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो 2008 से 2022 तक (कम से कम नीलामी में) सभी 15 आईपीएल सीजन में हिस्सा लेने वाले एकमात्र विदेशी खिलाड़ी बनने जा रहे हैं. मेगा ऑक्शन में ब्रावो दो करोड़ बेस प्राइस वाले कैप्ड ऑलराउंडर की सूची में हैं. वैसे एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल और शॉन मार्श भी 2008 से 2021 तक सभी सीजन (कम से कम नीलामी) का हिस्सा थे, लेकिन इस बार वह नहीं दिखाई देंगे.