scorecardresearch
 

IPL 2022: बढ़ सकता है स्ट्रेटेजिक टाइम आउट का वक्त, होगा ये बड़ा बदलाव!

इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज होने वाला है और इस बार इसमें कुछ बदलाव भी देखने को मिलेंगे. आईपीएल के मीडिया राइट्स जल्द ही जारी होने वाले हैं, जिसमें बीसीसीआई नए प्रयोग की तैयारी में है.

Advertisement
X
IPL 2022 (File)
IPL 2022 (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईपीएल 2022 में कुछ ही वक्त बाकी
  • नए मीडिया राइट्स निकालेगा बीसीसीआई

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का आगाज़ होने वाला है और बीसीसीआई इसकी तैयारियों में जुटा है. जल्द ही बोर्ड की तरफ से मीडिया राइट्स के टेंडर निकाले जाएंगे. लेकिन इस बार एक बड़ा बदलाव भी हो सकता है. पारियों के दौरान जो स्ट्रेटेजिक टाइम आउट होता है, अब उसके वक्त को बढ़ाने की तैयारी चल रही है.

क्रिकबज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार मीडिया राइट्स के दाम हजारों करोड़ रुपये में जा सकते हैं. ऐसे में कंपनियों को पैसा रिकवर करने का मौका दिया जाएगा, ऐसे में सबसे सही स्ट्रेटेजिक टाइम आउट के वक्त को बढ़ाना है. 

आईपीएल में जब कोई मैच होता है, तब एक पारी में दो टाइम आउट होते हैं. एक बैटिंग टीम की ओर से और दूसरा बॉलिंग टीम की ओर से. अभी यह 150 सेकंड का होता है, लेकिन अब इसे तीन मिनट तक किया जा सकता है. यानी इसमें 30 सेकंड की बढ़ोतरी होगी, जो विज्ञापन की दुनिया के लिए काफी है. 

Advertisement

मार्च के आखिरी में शुरू होगा आईपीएल

आपको बता दें कि आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होनी है, मई में फाइनल होना है. ऐसे में इस टूर्नामेंट की तैयारियां जोरो पर हैं. आईपीएल के 55 मैच मुंबई में होने हैं, जबकि 15 मैच पुणे में खेले जाएंगे. बीसीसीआई ने अभी लीग मैचों की ही जानकारी दी है, जबकि प्लेऑफ मुकाबले का वेन्यू बाद में बताया जाएगा. 

खास बात ये है कि इस बार आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए यह पहला आईपीएल है. ऐसे में इस बार अधिक मैच, अधिक दिनों तक चलेंगे. यही कारण है कि मीडिया राइट्स, स्ट्रेटेजिक टाइम आउट को लेकर बज़ बढ़ गया है. 

 

Advertisement
Advertisement