IPL 2022, Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मेगा ऑक्शन के लिए सभी खिलाड़ियों की लिस्ट और उनके बेस प्राइस जारी हो गए हैं. अब हर टीम अपने बजट के हिसाब से रणनीति बनाने का काम कर सकती है.
आईपीएल में अभी कुछ टीमें ऐसी भी हैं, जिनको लीडर की तलाश है. ऐसे में मेगा ऑक्शन की लिस्ट में कुछ ऐसे नाम भी शामिल हैं, जो कप्तानी के दावेदार हो सकते हैं. ऐसे ही कुछ बड़े नामों का बेस प्राइस क्या है और उनकी कितनी बोली लग सकती है, एक नज़र डाल लीजिए.
क्लिक करें: IPL Mega Auction 2022: यश से लेकर विकी तक... ऑक्शन में धमाल मचाएंगे अंडर-19 सितारे
किन टीमों को है कप्तान की तलाश?
आईपीएल में इस बार कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, इनमें से कई टीमों के कप्तान पहले से ही तय हैं. जिन टीमों को कप्तान की तलाश होगी, उनमें कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स ही मेन हैं. इनमें भी पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को रिटेन किया है, तो वह कप्तान बन सकते हैं.
बाकी टीमों के कप्तान पहले ही लगभग तय हैं, इनमें मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा, चेन्नई सुपर किंग्स के एमएस धोनी, अहमदाबाद के हार्दिक पंड्या, राजस्थान के संजू सैमसन, दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत, लखनऊ सुपर जायंट्स के केएल राहुल, सनराइजर्स हैदराबाद के केन विलियमसन हैं.
कौन है ऑक्शन में कप्तानी का दावेदार?
ऑक्शन लिस्ट में कई बड़े नाम हैं, जो मौजूदा वक्त में या भविष्य में किसी टीम के कप्तान बन सकते हैं. शिखर धवन (2 करोड़), डेविड वॉर्नर (2 करोड़), सुरेश रैना (2 करोड़), श्रेयस अय्यर (2 करोड़), दिनेश कार्तिक (2 करोड़) जैसे बड़े नाम शामिल हैं, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ ही है. ऐसे में अगर आईपीएल ऑक्शन में इनके नाम की बोली लगती है, तो कीमत काफी आगे तक जा सकती है.
आपको बता दें कि ऐसा माना जा रहा है कि ये आईपीएल का आखिरी ऑक्शन हो सकता है, क्योंकि टीमों की ओर से इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) की तर्ज पर अब टीमों को सीधे खिलाड़ियों को साइन करने की छूट मांगी गई थी. हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं है लेकिन अगर ऐसा होता है तो टीमों की नज़र आने वाले 4-5 साल तक अपनी टीमों को तैयार करने की होगी, ऐसे में ऑक्शन पर इसका पूरा असर दिखेगा.