scorecardresearch
 

IPL 2022, Mega Auction: कप्तान कौन? नए सीज़न में इन लीडर्स पर हो सकती है पैसों की बारिश

अब जब टीमें अपनी रणनीति बनाने में जुटी हैं, तब सबसे पहले तलाश लीडर की हो रही है. अभी कुछ टीमों ने अपने कप्तान तय कर लिए हैं, जबकि कुछ को तय करना है. 

Advertisement
X
IPL 2022
IPL 2022
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईपीएल मेगा ऑक्शन का काउंट डाउन शुरू
  • टीमों की नज़र अपने लिए लीडर तैयार करने पर

IPL 2022, Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का नया सीजन शुरू हो, उससे पहले इस बार मेगा ऑक्शन होना है. कई बड़े खिलाड़ियों को टीमों ने रिलीज़ कर दिया है, साथ ही कुछ चौंकाने वाले नामों को रिटेन किया गया है. अब जब टीमें अपनी रणनीति बनाने में जुटी हैं, तब सबसे पहले तलाश लीडर की हो रही है. अभी कुछ टीमों ने अपने कप्तान तय कर लिए हैं, जबकि कुछ को तय करना है. 

ऐसी ही टीमों पर एक बार नज़र डाल लेते हैं, क्योंकि इस बार दो नई टीमें भी शामिल हैं. ऐसे में लीडर की तलाश में टीमें पैसों की बारिश करने को तैयार हैं. 

1.    चेन्नई सुपर किंग्स: CSK ने एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी को रिटेन किया है, अगर यह धोनी का आखिरी आईपीएल है तो वह टीम की कप्तानी करते दिखेंगे. CSK ने इस बार धोनी पर 12 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, जबकि रवींद्र जडेजा को उनसे ज्यादा पैसा मिला है. 

2.    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ दी है, ऐसे में RCB को नया कप्तान चाहिए. कयास लग रहे है कि ग्लेन मैक्सवेल को कप्तान बनाया जा सकता है. ग्लेन मैक्सवेल को 11 करोड़ रुपये  में रिटेन किया गया है.

3.    मुंबई इंडियंस: पांच बार की चैम्पियन मुंबई को कप्तान की तलाश नहीं है, रोहित शर्मा अभी भी टीम के साथ हैं और कप्तानी करते दिखेंगे. रोहित शर्मा को 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है.

4.    दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस अय्यर ने इस टीम को अलविदा कह दिया है, ऐसे में ऋषभ पंत ही कप्तानी करते दिखेंगे. ऋषभ की अगुवाई में टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया है, उन्हें भी 16 करोड़ रुपये ही मिल रहे हैं.

Advertisement

5.    सनराइजर्स हैदराबाद: न्यूजीलैंड के केन विलियमसन एक बार फिर टीम की कप्तानी करते नज़र आएंगे, डेविड वॉर्नर के साथ विवाद, राशिद खान के साथ बात ना बन पाने के बाद हैदराबाद की रणनीति साफ हो गई है. केन विलियमसन को 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है. 

क्लिक करें: IPL 2022 Retention List: जडेजा को ढाई गुना दाम, धोनी-कोहली की सैलरी कट, मॉर्गन-अय्यर बाहर... 10 सरप्राइज़ फैक्टर

6.    पंजाब किंग्स: केएल राहुल ने पंजाब को अलविदा कहा है और टीम ने मयंक अग्रवाल को 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. ऐसे में देखना होगा कि पंजाब मयंक को ही कमान देती है या फिर ऑक्शन में किसी नए लीडर की तलाश में जाती है. 

7.    कोलकाता नाइट राइडर्स: शाहरुख खान की टीम ने इयॉन मोर्गन को रिलीज़ कर दिया है, टीम ने ऐसे किसी खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया है जो कप्तानी करता हुआ दिखाई दे. हालांकि, सुनील नरेन जैसे प्लेयर को ये मौका मिल सकता है वरना मेगा ऑक्शन में एक लीडर की तलाश जारी रहेगी.

8.    राजस्थान रॉयल्स: रिटेंशन लिस्ट से साफ हो गया था कि संजू सैमसन एक बार फिर राजस्थान की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे. राजस्थान ने संजू सैमसन पर 14 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. 

नई टीमें करेंगी पैसों की बरसात?
हर किसी की नज़र अहमदाबाद और लखनऊ टीम पर है, क्योंकि उन्हें लीडर भी चाहिए और नई टीम भी. अभी तक की खबरों के अनुसार, केएल राहुल करीब 20 करोड़ रुपये में लखनऊ टीम के साथ जुड़ सकते हैं. जबकि श्रेयस अय्यर, शिखर धवन या डेविड वॉर्नर पर अहमदाबाद टीम की नज़र है.

डेविड वॉर्नर, श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, दिनेश कार्तिक समेत ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो टीम के कप्तान रहे हैं और अब वह मेगा ऑक्शन में जाने की तैयारी में हैं. ऐसे में मेगा ऑक्शन पर हर किसी की नज़र है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement