IPL 2022, Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन से पहले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है, जिनकी इस बार बोली लगनी है. BCCI ने मंगलवार को कुल 590 क्रिकेटर की लिस्ट जारी की है. इस बार मेगा ऑक्शन होना है, 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी.
🚨 NEWS 🚨: IPL 2022 Player Auction list announced
— IndianPremierLeague (@IPL) February 1, 2022
The Player Auction list is out with a total of 590 cricketers set to go under the hammer during the two-day mega auction which will take place in Bengaluru on February 12 and 13, 2022.
More Details 🔽https://t.co/z09GQJoJhW pic.twitter.com/02Miv7fdDJ
इस बार के आईपीएल में श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, युजवेंद्र चहल जैसे देशी खिलाड़ियों का नाम भी ऑक्शन लिस्ट में शामिल है. हालांकि, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल जैसे बड़े नाम जो आईपीएल की शान रहे हैं वह इस बार लिस्ट का हिस्सा नहीं हैं.
खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट यहां क्लिक कर देखें
इस बार जिन 590 क्रिकेटर्स की बोली लगने जा रही है, इसमें 228 कैप्ड प्लेयर्स हैं, जबकि 355 अनकैप्ड प्लेयर्स हैं, इनके अलावा 7 खिलाड़ी एसोसिएट नेशन से भी हैं.
𝘽𝙞𝙜 𝙉𝙖𝙢𝙚𝙨 𝙖𝙩 𝙩𝙝𝙚 𝙈𝙚𝙜𝙖 𝘼𝙪𝙘𝙩𝙞𝙤𝙣 💪🏻
— IndianPremierLeague (@IPL) February 1, 2022
A bidding war on the cards 👍🏻 👍🏻
Here are the 1⃣0⃣ Marquee Players at the 2⃣0⃣2⃣2⃣ #IPLAuction 🔽 pic.twitter.com/lOF1hBCp8o
अगर विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो इस बार फाफ डू प्लेसिस, डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस, कगिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट, क्विंटन डि कॉक, जॉनी बेयरस्टॉ, जेसन होल्डर, ड्वेन ब्रावो, शाकिब अल हसन, वानिंदु हसारंगा समेत अन्य खिलाड़ियों का नाम शामिल है.
इस बार के मेगा ऑक्शन में कुल 48 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. जबकि 20 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो डेढ़ करोड़ रुपये की ब्रैकेट में आते हैं. साथ ही 34 खिलाड़ियों का नाम 1 करोड़ की बेस प्राइस में हैं.
इस बार के ऑक्शन में कुल 370 भारतीय खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं, जबकि 220 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. विदेशी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया (47), फिर वेस्टइंडीज़ (34) और साउथ अफ्रीका (33) के खिलाड़ी शामिल हैं.
किस टीम के पर्स में अब कितने पैसे-
चेन्नई सुपर किंग्स : रवींद्र जडेजा (16 करोड़), एमएस धोनी (12 करोड़), मोईन अली (8 करोड़), ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़)- कुल खर्च 42 करोड़, पर्स में मौजूद, 48 करोड़ रु.
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़), कीरोन पोलार्ड (6 करोड़)- कुल खर्च 42 करोड़, पर्स में मौजूद, 48 करोड़ रु.
कोलकाता नाइट राइडर्स : आंद्रे रसेल (12 करोड़/ पर्स से 16 करोड़ कटेंगे), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़/ पर्स से 12 करोड़ कटेंगे), वेंकटेश अय्यर ( 8 करोड़), सुनील नरेन (6 करोड़)- कुल खर्च 42 करोड़, पर्स में मौजूद 48 करोड़ रु.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (15 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़), मोहम्मद सिराज (7 करोड़)- कुल खर्च 33 करोड़, पर्स में मौजूद, 57 करोड़ रु.
राजस्थान रायल्स : संजू सैमसन (14 करोड़), जोश बटलर (10 करोड़), यशस्वी जायसवाल (4 करोड़)- कुल खर्च 28 करोड़, पर्स में मौजूद, 62 करोड़ रु.
सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (14 करोड़), अब्दुल समद (4 करोड़), उमरान मलिक (4 करोड़)- कुल खर्च 22 करोड़, पर्स में मौजूद, 68 करोड़ रु.
पंजाब किंग्स : मयंक अग्रवाल (12 करोड़/ पर्स से 14 करोड़ कटेंगे), अर्शदीप सिंह (4 करोड़)- कुल खर्च 18 करोड़, पर्स में मौजूद, 72 करोड़ रु.
दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (16 करोड़), अक्षर पटेल (9 करोड़/ पर्स से 12 करोड़ कटेंगे), पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़/ पर्स से 8 करोड़ कटेंगे), एनरिक नोर्किया (6.5 करोड़)- कुल खर्च 39 करोड़, पर्स में मौजूद 42.50 करोड़ रु.
अहमदाबाद : हार्दिक पंड्या (15 करोड़), राशिद खान (15 करोड़), शुभमन गिल (8 करोड़)- कुल खर्च 38 करोड़, पर्स में मौजूद, 52 करोड़ रु.
लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (17 करोड़), मार्कस स्टोइनिस (9.5 करोड़), रवि बिश्नोई (4 करोड़)- कुल खर्च 31 करोड़, पर्स में मौजूद, 59 करोड़ रु.