इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन एक दम नए सिरे से शुरू किया जाएगा. इस बार दो नई फ्रेंचाइजीज के जुड़ने से कुल 10 टीमें हो जाएंगी. ऐसे में सभी टीमें बिल्कुल नए तरीके से बनाई जाएंगी. नए सीजन के लिए जल्द ही मेगा ऑक्शन होना है. ऐसे में सभी फ्रेंचाइजीज ने अगले 5 साल के लिए मजबूत टीम बनाने के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पुरानी 8 टीमों को ज्यादा से ज्यादा 4 ही खिलाड़ी रिटेन करने की मंजूरी दी थी. ऐसे में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स समेत ज्यादातर टीमों ने अपने युवा खिलाड़ियों को खो दिया है.
यही कारण है कि अब सभी फ्रेंचाइजीज ने अपनी स्काउट्स (स्पेशल टीम) को ट्रिपल जिम्मेदारी दे दी है. स्काउट्स के पास अब भारत की घरेलू सीरीज विजय हजारे, ऑस्ट्रेलियाई टूर्नामेंट बिग बैश लीग (BBL) और श्रीलंकाई टूर्नामेंट लंका प्रीमियर लीग (LPL) पर नजर रखने के लिए कहा है. साथ ही यहां से युवा और अच्छे खिलाड़ियों का डाटा कलेक्ट करने को कहा है, ताकि मेगा ऑक्शन में उन पर दाव लगाया जा सके. यह जानकारी इन्साइडस्पोर्ट ने अपने सूत्रों के हवाले से दी है.
क्या कहा एक फ्रेंचाइजी के टॉप स्काउट ने
आईपीएल फ्रेंचाइजी के एक टॉप स्काउट ने कहा कि जैसा की आप जानते हैं, हमें सिर्फ 4 ही खिलाड़ी रिटेन करने की मंजूरी मिली थी. हम सभी नए सिरे से शुरुआत करेंगे, क्योंकि हम यह भी नहीं जानते कि रिलीज हुए खिलाड़ी नीलामी के जरिए वापस टीम में आ पाएंगे या नहीं. BBL, LPL और विजय हजारे जैसे कुछ टूर्नामेंट हैं, जहां युवा और अनजान खिलाड़ी अपना टेलेंट दिखा रहे हैं. ऐसे में यह सभी टूर्नामेंट हमारे लिए बेहद खास हो जाते हैं.
यह खिलाड़ी दिखा चुके हैं कमाल
बिग बैश लीग से कई तरह के टैलेंट सामने आए हैं. रिले मैरेडिथ, जाये रिचर्ड्सन और डि'ऑर्की शॉर्ट जैसे खिलाड़ी इसी टी-20 टूर्नामेंट से निकले हैं. जबकि भारतीय घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे से पृथ्वी शॉ, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने खुद को साबित किया है. जायसवाल ने विजय हजारे में डबल सेंचुरी जमाई थी. तब राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 2 करोड़ रुपए में खरीदा था. वहीं, लंका प्रीमियर लीग से वानिंदु हसरंगा और दुश्मंथा चमीरा जैसे प्लेयर निकले, जो पिछला सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेले थे.