scorecardresearch
 

IPL 2022, Mega Auction: ईशान किशन की बोली का रोमांच, 2 से शुरू 15.25 करोड़ पर खत्म, 4 टीमों में ऐसे हुई टक्कर

ईशान किशन आईपीएल ऑक्शन में खरीदे जाने वाले दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. 2015 में युवराज सिंह 16 करोड़ रुपए में सोल्ड हुए थे.

Advertisement
X
Ishan Kishan
Ishan Kishan
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ईशान किशन पर नीलामी में पैसों की बरसात
  • मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपए में खरीदा

IPL 2022, Mega Auction: आईपीएल 2022 की नीलामी में ईशान किशन पर धनवर्षा हुई है. शुक्रवार को पहले दिन की नीलामी में ईशान किशन को 15.25 करोड़ रुपए चुकाकर मुंबई इंडियंस (MI) ने अपने पाले में किया. वैसे, ईशान किशन को खरीदने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स ने भी जी-जान लगा दी थी. 

Advertisement

ईशान किशन की ऐसे लगी बोली:

दो करोड़ रुपए की बेस प्राइस वाले ईशान किशन के लिए सबसे पहले मुंबई इंडियंस ने 2 करोड़ रुपए की बोली लगाई. इसके बाद पंजाब किंग्स 2.20 करोड़ के साथ वॉर में शामिल हो गईं. मुंबई और और पंजाब के बीच यह धूप-छांव का खेल 7.75 करोड़ रुपए तक बदस्तूर जारी रहा है. फिर गुजरात टाइटंस 8 करोड़ रुपए की बोली के साथ इस रेस में शामिल हो गई.

12.75 करोड़ रुपए तक तीनों टीमें के बीच यह जंग जारी रहा. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की भी एंट्री हुई और ईशान को खरीदने की चाहत में 13 करोड़ रुपए की बोली लगा दी. बाद में मुंबई ने 15.25 करोड़ रुपए बिड किया, जो निर्णायक साबित हुआ.

IPL मेगा ऑक्शन की लाइव कवरेज के लिए क्लिक करें 

Advertisement

ईशान किशन आईपीएल ऑक्शन में खरीदे जाने वाले दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. 2015 में युवराज सिंह 16 करोड़ रुपए में सोल्ड हुए थे. आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे बिकने का रिकॉर्ड क्रिस मॉरिस के नाम है. मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपए की कीमत में खरीदा था.

ईशान किशन उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो मुंबई इंडियंस की बगिया में निखरकर सामने आए हैं. 23 वर्षीय ईशान ने पिछले कुछ वर्षों में बड़े मंच पर अपना नाम साबित किया है. एक आक्रामक बल्लेबाज होने के साथ ही विकेटकीपिंग कौशल ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में एक ऑटोमेटिक च्वाइस बना दिया.

मुंबई के साथ बिताए गए अपने तीन वर्षों में उन्होंने 138.50 की शानदार स्ट्राइक रेट से 1133 रन बनाए. इस प्रदर्शन के बावजूद नीलामी से पहले रिटेन की गई सूची से उनके बाहर होने से कई लोगों को आश्चर्य हुआ. लेकिन मुंबई ने एक बड़ी कीमत चुकाकर इस युवा खिलाड़ी को एकबार फिर टीम में शामिल कर लिया है.

 

Advertisement
Advertisement