scorecardresearch
 

IPL 2022: सिर्फ प्लेयर नहीं लीडर्स पर टीमों की नज़र! राहुल-श्रेयस भविष्य की पसंद

आईपीएल 2022 का आयोजन अप्रैल में होगा, जो इस बार भव्य होगा. क्योंकि इस बार कुल दस टीमें हिस्सा लेंगी, साथ ही मेगा ऑक्शन भी होना है. हर टीम ऑक्शन की रणनीति में जुट गई है.

Advertisement
X
IPL 2022
IPL 2022
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईपीएल 2022 का काउंटडाउन शुरू हुआ
  • रिटेंशन के बाद मेगा ऑक्शन पर सभी की नज़र

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की शुरुआत से पहले मेगा ऑक्शन होना है और 30 नवंबर तक सभी टीमों को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी है. पुरानी आठ टीमें कुल 4 खिलाड़ी रिटेन कर सकेंगी और नई दो टीमों को 3 खिलाड़ी अपने साथ जोड़ने की अनुमति है. लेकिन अभी के हालात को देखें तो आईपीएल में कई टीमों को कप्तानों की तलाश है. 

मेगा ऑक्शन और रिटेंशन की वजह से कई बड़े सितारे अपनी पुरानी टीम से अलग हो सकते हैं. कुछ खिलाड़ी खुद ही अपनी टीम को छोड़ रहे हैं, जबकि कुछ का साथ टीमों ने छोड़ दिया है. ऐसे में देखना होगा कि जो बड़े नाम बाहर जाएंगे तो कैसे टीम प्लेयर के साथ-साथ लीडर पर नज़र टिकाती हैं. 

टीमों को लीडर की तलाश...

आईपीएल में इस वक्त चार टीमें ऐसी हैं, जो नए कप्तान की तलाश में हैं. केएल राहुल पंजाब किंग्स का साथ छोड़ सकते हैं, ऐसे में इस टीम को अब कप्तान की जरूरत है. विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी छोड़ रहे हैं, इसलिए यहां भी एक लीडर चाहिए. इन दो टीमों के अलावा अहमदाबाद और लखनऊ की नई टीमें हैं, जो कप्तानों की तलाश में हैं. 

अभी दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, सनराइडर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स ऐसी टीमें दिख रही हैं जिन्हें कप्तान की जरुरत ना हो. हालांकि, कोलकाता नाइट राइडर्स अपने भीतर ही कोई बदलाव जरूर कर सकती है. 

कौन बनेगा कप्तान?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ रहे हैं क्योंकि दिल्ली की टीम ऋषभ पंत को ही कप्तान बनाए रखना चाहती है. ऐसे में श्रेयस अगर बाहर जाते हैं, तो लखनऊ-अहमदाबाद जैसी टीमों की उनपर नज़र रहेगी. ऐसा ही केएल राहुल के साथ होगा, वह भी नई टीम का कप्तान बनने के लिए तैयार हैं. 

सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर, दिल्ली की टीम के शिखर धवन भी ऐसे खिलाड़ी हैं जो अगर रिटेन नहीं किए जाते हैं तो कप्तान बनने का माद्दा रखते हैं. इतना ही नहीं अगर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सुरेश रैना को रिटेन नहीं करती है, तो वह भी लखनऊ टीम के कप्तान बन सकते हैं. 

Advertisement

गौरतलब है कि 30 नवंबर तक हर टीम को अपने चार खिलाड़ियों का नाम सौंपना है. कोई भी टीम अधिकतम तीन भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. मेगा ऑक्शन के लिए एक टीम का पर्स 90 करोड़ का है, जबकि चार खिलाड़ियों को रिटेन करने का खर्च 42 करोड़ है. 

 

Advertisement
Advertisement