scorecardresearch
 

IPL 2022 Mega Auction: पुजारा 50 लाख, अश्विन 2 करोड़...टीम इंडिया के बड़े स्टार्स का कितना बेस प्राइस?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का बिगुल बज चुका है. मंगलवार को ऑक्शन में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट आ गई है, जिसमें कई बड़े नाम शामिल हैं. भारतीय टीम का हिस्सा इसमें कई खिलाड़ी ऑक्शन का हिस्सा बनने वाले हैं. 

Advertisement
X
Cheteshwar Pujara (IPL)
Cheteshwar Pujara (IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईपीएल ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट
  • पुजारा-अश्विन-रहाणे की भी लगेगी बोली

IPL 2022 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन के लिए सभी खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है. इस बार 590 खिलाड़ियों की बोली लगेगी, जिसमें कई देशी और विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. अगर हम भारतीय टीम के जो बड़े खिलाड़ी हैं, उनकी बात करें इस बार कई बड़े नाम ऑक्शन का हिस्सा बनने जा रहे हैं. 

Advertisement

इनमें रविचंद्रन अश्विन, चेतेश्वर पुजारा, शिखर धवन समेत कई खिलाड़ी हैं. इसमें चेतेश्वर पुजारा का बेस प्राइस 50 लाख, तो अश्विन का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. टीम इंडिया के ऐसे बड़े सितारे कौन हैं, जो ऑक्शन में हिस्सा ले रहे हैं और किसका कितना बेस प्राइस है, एक बार नज़र डालिए.

•    चेतेश्वर पुजारा – 50 लाख
•    हनुमा विहारी - 50 लाख
•    अजिंक्य रहाणे – 1 करोड़
•    कुलदीप यादव – 1 करोड़
•    ईशांत शर्मा – 1.5 करोड़
•    वाशिंगटन सुंदर – 1.5 करोड़
•    रविचंद्रन अश्विन – 2 करोड़
•    शिखर धवन – 2 करोड़
•    श्रेयस अय्यर – 2 करोड़
•    मोहम्मद शमी – 2 करोड़
•    उमेश यादव – 2 करोड़
•    ईशान किशन - 2 करोड़
•    युजवेंद्र चहल – 2 करोड़

Advertisement

क्लिक करें: फिर सजेगा क्रिकेटर्स का मेला, धवन-अश्विन समेत 590 का नाम ऑक्शन लिस्ट में

इनमें से कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस वक्त सिर्फ टेस्ट टीम का हिस्सा हैं, इनमें चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा, उमेश यादव का नाम शामिल है. ऐसे में टी-20 के महासमर में कौन-सी टीमें इन पर दांव लगाती है देखना होगा. 

खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट यहां क्लिक कर देखें

बड़े स्टार्स पहले ही हो चुके रिटेन

आपको बता दें कि मौजूदा टीम इंडिया के कोर ग्रुप का हिस्सा कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें उनकी टीमों ने रिटेन किया है. ऐसे कुछ ही नामों को रिलीज़ किया गया है, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, मयंक अग्रवाल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव समेत अन्य खिलाड़ियों को टीमों ने अपने साथ रखा है. 

इनके अलावा शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या को नई टीमों ने अपने साथ जोड़ लिया है. केएल राहुल लखनऊ टीम के साथ 17 करोड़, हार्दिक पंड्या अहमदाबाद टीम के साथ 15 करोड़ और शुभमन गिल भी अहमदाबाद के साथ 8 करोड़ रुपये में जुड़ गए हैं. 

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का आगाज मार्च के आखिरी हफ्ते में हो सकता है. जबकि आईपीएल का मेगा ऑक्शन इसी महीने 12-13 फरवरी को होना है. मेगा ऑक्शन का आयोजन बेंगलुरु में होगा. याद रहे कि इस बार दस टीमें आईपीएल में हिस्सा लेने जा रही हैं, जो खिलाड़ियों के लिए बोली लगाएंगी.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement