IPL Mega Auction: आईपीएल 2022 सीजन का आगाज अगले साल मार्च-अप्रैल में होने वाला है. इस बार दो नई टीमों के जुड़ रही हैं और मेगा ऑक्शन (Mega Auction) भी कराया जाना है. सभी 10 टीमें पूरी तरह से नई बनेंगी. पुरानी 8 टीमों को ज्यादा से ज्यादा 4 खिलाड़ी रिटेन करने की अनुमति दी गई है. नई टीमें तीन खिलाड़ियों को चुन सकती हैं.
इन सभी टीमों को अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट 30 नवंबर तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को सौंपनी होगी. इसके लिए सभी टीमों ने लगभग अपनी लिस्ट पूरी कर ली है.
सभी फ्रेंचाइजीज को टीम बनाने के लिए अपने पर्स से 90-90 करोड़ रुपए ही खर्च करने की अनुमति दी गई है. आइए जानते हैं क्या हैं रिटेन के नियम और किस हिसाब से खिलाड़ियों को पैसे दिए जाएंगे.
रिटेन प्लेयर्स में कितने विदेशी हो सकते हैं?
BCCI ने सभी फ्रेंचाइजीज को ज्यादा से ज्यादा 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी है. इसमें फ्रेंचाइजी ज्यादा से ज्यादा 2 विदेशी या 3 देशी प्लेयर रख सकती हैं. यानी 4 में से कम से कम एक विदेशी प्लेयर रखना जरूरी होगा.
यदि फ्रेंचाइजी 4 खिलाड़ी रिटेन करती है, तब वह सभी प्लेयर्स पर कुल 42 करोड़ रुपए ही खर्च कर सकेगी. बाकी की राशि से उसे नीलामी में खिलाड़ी खरीदने होंगे. देखिए इस तरह चारों रिटेन प्लेयर्स के बीच राशि बांटनी होगी...
अगर फ्रेंचाइजी 3 खिलाड़ी रिटेन करती है, तब वह सभी प्लेयर्स पर कुल 33 करोड़ रुपए ही खर्च कर सकेगी. देखिए इस तरह तीनों रिटेन प्लेयर्स के बीच राशि बांटनी होगी...
यदि फ्रेंचाइजी 2 खिलाड़ी रिटेन करती है, तब वह सभी प्लेयर्स पर कुल 24 करोड़ रुपए ही खर्च कर सकेगी. देखिए इस तरह दोनों रिटेन प्लेयर्स के बीच राशि बांटनी होगी...
यदि फ्रेंचाइजी किसी एक ही खिलाड़ी को ही रिटेन करती है, तब उस प्लेयर को 14 करोड़ रुपए देने होंगे. यदि वह खिलाड़ी अनकैप्ड है, तब फ्रेंचाइजी को उसे सिर्फ 4 करोड़ रुपए ही देने होंगे. जो खिलाड़ी कभी भी अपने देश के लिए किसी भी फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी-20) में इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला हो, उसे अनकैप्ड प्लेयर कहा जाता है.
इसी 30 नवंबर को शाम को फ्रेंचाइजी द्वारा अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की आधिकारिक लिस्ट जारी कर दी जाएगी. जिसके बाद हर किसी की नज़र मेगा ऑक्शन पर होगी. अभी तक जो रिपोर्ट्स आई हैं, उनके मुताबिक कई बड़े भारतीय और विदेशी खिलाड़ी इस बार मेगा ऑक्शन में जा सकते हैं.