scorecardresearch
 

विवादों के बीच IPL की नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद के लिए खुशखबरी, BCCI ने दी हरी झंडी!

सीवीसी कैपिटल पर आरोप था कि कई सट्टे वाली कंपनियों के साथ उसके संबंध हैं, जो भारत से बाहर हैं. इसी को लेकर लंबा विवाद हुआ था, ऐसे में बीसीसीआई ने इस मामले की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया था.

Advertisement
X
IPL 2022 (Courtesy of BCCI)
IPL 2022 (Courtesy of BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL 2022 मेगा ऑक्शन फरवरी में हो सकती है
  • मार्च-अप्रैल में टूर्नामेंट होने की उम्मीद है

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अगले यानी 2022 सीजन से दो नई फ्रेंचाइजी जुड़ने वाली हैं. यह टीमें अहमदाबाद और लखनऊ हैं. अहमदाबाद को 5625 करोड़ रुपये में सीवीसी कैपिटल ने खरीदा था और लखनऊ की टीम को 7 हजार करोड़ रुपये से अधिक कीमत पर गोयनका ग्रुप ने खरीदा था. इसके बाद से ही अहमदाबाद फ्रेंचाइजी लगातार विवादों में बनी हुई है.

Advertisement

सीवीसी कैपिटल पर आरोप था कि कई सट्टे वाली कंपनियों के साथ उसके संबंध हैं, जो भारत से बाहर हैं. इसी को लेकर लंबा विवाद हुआ था, ऐसे में बीसीसीआई ने इस मामले की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया था.

अब बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि कमेटी ने अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को हरी झंडी दे दी है. इस संबंध में बोर्ड आधिकारिक घोषणा करने वाला है. साथ ही भारतीय बोर्ड ने दोनों नई फ्रेंचाइजी के लिए 3-3 खिलाड़ियों को ड्राफ्ट करने की तारीख को भी आगे बढ़ा दिया है.

इस कारण सीवीसी को मिली क्लीन चिट

सूत्रों ने कहा कि बीसीसीआई की एनुअल जनरल बॉडी मीटिंग में इस मामले को लेकर लंबी बात चली. इसमें बताया गया कि सीवीसी के दो फंड्स यूरोपीय और एशियाई हैं. इनमें से यूरोपीय फंड ही बेटिंग कंपनियों से मिला है, क्योंकि वहां यह लीगल है. जबकि एशियाई फंड के साथ ऐसा कोई मामला नहीं जुड़ा है. यदि आईपीएल की बात करें तो इसमें भी सिर्फ एशियाई फंड ही लगाया गया है. ऐसे में इस ग्रुप को क्लीन चिट दी गई है. 

Advertisement

10 टीमों के बीच कुल 74 मैच खेले जाएंगे

हाल ही में दो नई टीमों की घोषणा के समय ही बीसीसीआई ने बताया था कि दोनों नई टीमों के आने से अब टूर्नामेंट में कुल 10 फ्रेंचाइजी हो जाएंगी. सभी टीमों के बीच फाइनल समेत कुल 74 मैच खेले जाएंगे. हर एक टीम 7 मैच घर में और 7 विपक्षी टीम के मैदान पर खेलेगी. ग्रुप स्टेज में कुल 70 मैच होंगे. इसके बाद फाइनल समेत प्लेऑफ में 4 मैच खेले जाएंगे.

 

Advertisement
Advertisement