scorecardresearch
 

IPL 2022 Retention: राहुल-राशिद खान को लेकर छिड़ी जंग, नई और पुरानी टीमों में खींचतान!

आईपीएल टीमों को आज ही अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है. इस बार कई बड़े खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में दिख सकते हैं.

Advertisement
X
IPL 2022: KL Rahul, Rashid Khan
IPL 2022: KL Rahul, Rashid Khan
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईपीएल 2022 के लिए काउंटडाउन हुआ शुरू
  • आज सामने आएगी रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग-2022 के लिए माहौल बनना अभी से शुरू हो गया है. आज यानी 30 नवंबर तक आईपीएल की सभी पुरानी आठ टीमों को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है.

Advertisement

कई टीमों ने जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया है, उनके नाम भी सामने आने लगे हैं. लेकिन पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल और सनराइजर्स हैदराबाद के अहम हिस्सा राशिद खान को लेकर अब टीमों के बीच जंग छिड़ गई है. 

दरअसल, रिपोर्ट्स की मानें तो केएल राहुल पहले ही पंजाब किंग्स को छोड़ने का मन बना चुके हैं. ऐसे में वह अगले आईपीएल सीज़न में किसी नई टीम की कप्तानी करते हुए दिख सकते हैं. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद सिर्फ केन विलियमसन को रिटेन कर सकती है. ऐसे में राशिद खान भी नई टीम का हिस्सा हो सकते हैं. 

माना जा रहा है कि सनराइजर्स हैदराबाद केन विलियमसन और राशिद खान के बीच किसी एक को चुनना चाहती थी, ऐसे में कप्तानी का पलड़ा भारी होते देख केन विलियमसन को रोका गया है.  

Advertisement

लखनऊ में शामिल होंगे दोनों खिलाड़ी?

Insidesport की रिपोर्ट के मुताबिक, केएल राहुल और राशिद खान को नई आईपीएल टीम लखनऊ की ओर से अपने पाले में लाने की कोशिश की जा रही है. ऐसी रिपोर्ट्स पर पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी खफा हैं और ये बात अब बीसीसीआई तक पहुंच गई है. 

बता दें कि अभी राशिद खान को सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से 9 करोड़ रुपये मिलते हैं, जबकि केएल राहुल को पंजाब किंग्स की ओर से 11 करोड़ रुपये मिलते हैं. रिपोर्ट्स का दावा है कि नई टीमों की ओर से दोनों को लगभग दोगुनी राशि ऑफर की जा रही है. 

बीसीसीआई के अधिकारी के मुताबिक, किसी भी टीम ने आधिकारिक तौर पर कोई शिकायत नहीं की है लेकिन इस तरह का मुद्दा उठाया गया है. लखनऊ की ओर से कुछ खिलाड़ियों को अप्रोच किया गया है, ऐसे में इसपर नज़र बनाए हुए हैं. किसी भी तरह से बैलेंस नहीं बिगड़ना चाहिए.

रोहित, कोहली, धोनी हुए रिटेन...

गौरतलब है कि आईपीएल के नियमों के मुताबिक, आठ पुरानी टीमों को कुल 4 खिलाड़ी रिटेन करने का मौका मिलेगा. इनमें अधिकतम 3 भारतीय, दो विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं, कुल खिलाड़ियों की संख्या 4 ही रहेगी. वहीं, जो दो नई टीमें आई हैं, वह ऑक्शन से पहले तीन खिलाड़ियों को अपने पाले में कर सकती हैं. 

अभी तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब किंग्स की टीम किसी भी खिलाड़ी को रिटेन नहीं कर रही है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सिर्फ केन विलियमसन को रिटेन कर रही है. चेन्नई सुपर किंग्स एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़ और मोईन अली को रिटेन कर सकती है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement