IPL Retention Players list: आईपीएल 2021 का खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट फाइनल कर ली है. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अलावा रवींद्र जडेजा, युवा ऋतुराज गायकवाड़ और मोईन अली को रिटेन किया गया है. खास बात ये है कि रवींद्र जडेजा को इस बार महेंद्र सिंह धोनी से ज्यादा पैसा मिल रहा है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उस पल का वीडियो ट्वीट किया है, जब महेंद्र सिंह धोनी और बाकी तीन खिलाड़ियों ने रिटेंशन फॉर्म को साइन किया था. महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, मोईन अली, ऋतुराज गायकवाड़ फॉर्म साइन करते हुए दिख रहे हैं, साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस का शुक्रिया अदा कर रहे हैं.
सीएसके के इस वीडियो पर फाफ डु प्लेसिस, ड्वेन ब्रावो समेत अन्य पुराने खिलाड़ियों का कमेंट भी आया है, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स की टीम रिटेन नहीं कर पाई. ड्वेन ब्रावो और फाफ डु प्लेसिस दोनों ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो लंबे वक्त से इस टीम के साथ हैं और लगातार बेहतरीन प्रदर्शन भी किया है. दोनों खिलाड़ियों ने कमेंट कर एमएस धोनी समेत चारों खिलाड़ियों को रिटेन होने की बधाई दी.
बता दें कि इस बार चेन्नई सुपर किंग्स ने कई चौंकाने वाले फैसले किए हैं. मिस्टर आईपीएल और चिन्ना थाला के नाम से मशहूर सुरेश रैना को भी चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेन नहीं किया है. सुरेश रैना, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, फाफ डु प्लेसिस, सैम कुरेन जैसे खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स के कोर ग्रुप के हिस्सा हैं. ऐसे में देखना होगा कि क्या ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स इन खिलाड़ियों को वापस खरीदने में सफल होती है या नहीं.
चेन्नई सुपर किंग्स: रवींद्र जडेजा (16 करोड़), एमएस धोनी (12 करोड़), मोईन अली (8 करोड़), ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़)
चेन्नई सुपर किंग्स के पास बची कुल राशि: 48 करोड़ रुपये