scorecardresearch
 

IPL 2022, Lucknow Super Giants: लखनऊ फ्रेंचाइजी के नाम का पुणे कनेक्शन, Twitter पर आई मीम्स की बाढ़

लखनऊ फ्रेंचाइजी के नाम का आईपीएल में हिस्सा ले चुकी राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स से खास कनेक्शन है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स लखनऊ फ्रेंचाइजी के नाम को लेकर खूब मीम्स बना रहे हैं.

Advertisement
X
Lucknow Super Giants
Lucknow Super Giants
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लखनऊ फ्रेंचाइजी ने किया नाम का खुलासा
  • इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने बनाए मीम्स

IPL 2022, Lucknow Super Giants:  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नई फ्रेंचाइजी ने सोमवार को अपने नाम का ऐलान कर दिया था. टीम का नाम लखनऊ सुपर जायंट्स होगा, जिसे संजीव गोयनका के स्वामित्व वाली आरपीएसजी ग्रुप ने खरीदा था. संजीव गोयनका ने कहा कि प्रशंसकों से मत लेने के बाद फ्रेंचाइजी ने नाम चुना.

Advertisement

लखनऊ फ्रेंचाइजी के नाम का आईपीएल में हिस्सा ले चुकी राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स से खास कनेक्शन है. पुणे सुपरजायंट्स आईपीएल 2016 और 2017 के आईपीएल सीजन का हिस्सा रही थी. उस टीम का भी मालिकाना हक आरपी संजीव गोयनका ग्रुप के पास था. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स लखनऊ फ्रेंचाइजी के नाम को लेकर खूब मीम्स बना रहे हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स उन दो नई फ्रेंचाइजी में से है, जो 2022 सीजन से आईपीएल पदार्पण करने जा रही है. सीवीसी कैपिटल ग्रुप के स्वामित्व वाली अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने अभी तक अपने नाम की घोषणा नहीं की है.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने गौतम गंभीर को टीम का मेंटर बनाया है, जबकि एंडी फ्लावर  मुख्य कोच नियुक्त किए गए हैं. प्री-ऑक्शन साइनिंग में लखनऊ ने केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस और अनकैप्ड भारतीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को शामिल किया है. राहुल को टीम का कप्तान बनाया गया है.

Advertisement

इस बारे में बोलते हुए राहुल ने कहा कि वह फ्रेंचाइजी के साथ जुड़कर काफी खुश हैं. राहुल ने कहा, '"मैंने पहले संजीव सर के साथ कुछ बातचीत की थी और खेल के प्रति उनके जुनून को देखकर मैं समझ गया था कि वह वास्तव में एक खिलाड़ी की भावना को समझते हैं जोकि महत्वपूर्ण है.

राहुल ने बताया,  'कुछ वर्षों से आईपीएल का हिस्सा होने के नाते कह सकता हूं कि दो महीने खिलाड़ियों के लिए बहुत भावनात्मक जर्नी हो सकता है। टीम के मालिकों के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि वे इसे समझें और खिलाड़ियों का समर्थन करें.'




 

Advertisement
Advertisement