IPL 2022: भारतीय यूथ टीम ने इस महीने की शुरुआत में पांचवीं बार अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता था. अंडर-19 टीम के इस खिताबी अभियान में स्पिनर विकी ओस्तवाल की अहम भूमिका रही थी. बाएं हाथ के स्पिनर विकी 12 विकेट के साथ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.
अब विक्की ओस्तवाल ने कहा कि वह रवींद्र जडेजा को आदर्श मानते हैं और भविष्य में उन टीमों के लिए एक खिलाड़ी के रूप में योगदान देना चाहते हैं जिनका वह प्रतिनिधित्व करते हैं. पुणे के 19 वर्षीय खिलाड़ी के लिए यह महीना काफी शानदार रहा है. अंडर-19 विश्व कप जीत हासिल करने के कुछ दिनों बाद आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें अपने साथ जोड़ा है.
ओस्तवाल ने कहा, 'मैंने हमेशा रवींद्र जडेजा को अपना आदर्श माना है. वह जिस तरह के खिलाड़ी हैं, चाहे गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी और सबसे महत्वपूर्ण विभाग फील्डिंग में योगदान देते है. वह ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें हर टीम चाहती है.' ओस्तवाल ने बताया कि 12 और 13 फरवरी को होने वाली मेगा नीलामी से पहले वह कुछ दिनों से चिंतित थे, क्योंकि वह हमेशा से आईपीएल का हिस्सा बनना चाहते थे.
ओस्तवाल ने कहा कि उन्हें आईपीएल 2022 में खेलने का मौका नहीं मिल सकता है, लेकिन विश्व क्रिकेट के कुछ बड़े नामों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने से उन्हें एक बेहतर क्रिकेटर बनने में मदद मिलेगी. ओस्तवाल ने कहा, 'मैं तब से आईपीएल देख रहा हूं जब मैं एक बच्चा था. आईपीएल में खेलने का हमेशा एक सपना था, क्योंकि यह सबसे बड़ा मंच है जो आपको मिल सकता है. मैं वास्तव में खुश हूं कि मुझे इस साल के आईपीएल के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने चुना है.'
ओस्तवाल ने आगे बताया, 'मैं अपने कमरे में था, नीलामी देख रहा था और मेरा नाम बहुत देर से आया. जमुझे पता था कि मैंने टी20 अंडर -19 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन साथ ही यह एक मेगा नीलामी थी, इसलिए मैंने सोचा कि वे उसी स्क्वॉड के साथ जाएंगे. ऐसी संभावनाएं थी कि मैं चुना ना जाऊं. दो दिनों के लिए मुझे चिंता थी और जब मुझे दिल्ली ने चुना तो यह वास्तव में सुखद था.'
दिल्ली कैपिटल्स ने विकी ओस्तवाल को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा है. दिल्ली टीम में वह अपने अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान यश धुल के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करेंगे, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने 50 लाख रुपये में खरीदा था.