scorecardresearch
 

IPL 2022 Venue: कोरोना के बीच कैसे होगा IPL 2022? BCCI करेगा मंथन, इस दिन होगा फैसला

बीसीसीआई आईपीएल के मैचों के लिए फरवरी के शुरुआत में अंतिम फैसला लेगा. बीसीसीआई के सचिव जय शाह पहले ही कह चुके हैं कि बोर्ड की ओर से पूरी कोशिश की जाएगी कि टूर्नामेंट को भारत में ही आयोजित करवाया जाए. 

Advertisement
X
IPL 2022
IPL 2022
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईपीएल 2022 के आयोजन को लेकर मंथन
  • वेस्टइंडीज़ सीरीज़ के दौरान फैसला लेगा BCCI

IPL 2022 Venue: टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरा खत्म हो गया है और अब घरेलू सीजन की शुरुआत होगी. इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन के लिए कमर कसनी शुरू कर दी है. फरवरी के पहले हफ्ते में तय हो जाएगा कि आईपीएल किन जगहों पर किया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक, बीसीसीआई आईपीएल के मैचों के लिए फरवरी के शुरुआत में अंतिम फैसला लेगा. बीसीसीआई के सचिव जय शाह पहले ही कह चुके हैं कि बोर्ड की ओर से पूरी कोशिश की जाएगी कि टूर्नामेंट को भारत में ही आयोजित करवाया जाए. 

सूत्रों के मुताबिक, वेस्टइंडीज़ सीरीज़ के दौरान जब अहमदाबाद में मैच हो रहे होंगे उस वक्त अधिकारियों की बैठक होगी तभी इस विषय पर मंथन किया जाएगा. माना जा रहा है कि पूरे आईपीएल को मुंबई में ही करवाया जा सकता है, क्योंकि यहां पर अधिक स्टेडियम हैं. इसके अलावा अहमदाबाद भी रेस में हैं, जबकि पुणे को लेकर भी चर्चा हो सकती है.

Advertisement

आपको बता दें कि आईपीएल 2021 का आधा सीजन यूएई में करवाना पड़ा था. बीसीसीआई को पूरी उम्मीद थी कि नया सीजन भारत में ही होगा लेकिन कोरोना की ताजा लहर ने सभी समीकरण बिगाड़ दिए हैं. 

बीसीसीआई मुंबई में पूरा आईपीएल करवाने पर विचार कर रहा है, क्योंकि शहर में तीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हैं. इसके अलावा पुणे भी पास में है, ऐसे में चौथे स्टेडियम का ऑप्शन मिल सकता है. इसलिए टीमों को ट्रैवलिंग में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी. 

इस बार का आईपीएल इसलिए भी खास है, क्योंकि मेगा ऑक्शन भी होना है. आईपीएल का मेगा ऑक्शन 12-13 फरवरी को बेंगलुरु में होगा, जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ियों की बोली लगेगी. 

(इनपुट: नितिन श्रीवास्तव)

 

Advertisement
Advertisement