scorecardresearch
 

PSL 2022: ‘IPL से बहुत दूर नहीं..’, पाकिस्तान के PSL की तारीफ में पूर्व कप्तान ने पढ़े कसीदे

पाकिस्तान में इस वक्त पाकिस्तान सुपर लीग खेली जा रही है, जहां दुनिया के कई बड़े प्लेयर्स उसमें हिस्सा ले रहे हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने आईपीएल और पीएसएल की तुलना की है.

Advertisement
X
PSL 2022
PSL 2022
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईपीएल की तर्ज पर शुरू हुई थी PSL
  • माइकल वॉन ने बताया दूसरी बेस्ट लीग

भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के नए सीजन को लेकर माहौल बनना शुरू हो गया है. कुछ दिनों के बाद ही आईपीएल का मेगा ऑक्शन होना है और खिलाड़ियों की लिस्ट भी जारी हो गई है. दूसरी ओर पाकिस्तान में इस वक्त पाकिस्तान सुपर लीग चल रही है, जिसमें दुनिया के कई खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. 

Advertisement

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अब आईपीएल और पीएसएल की तुलना की है. माइकल वॉन का कहना है कि पाकिस्तान सुपर लीग दुनिया की दूसरी सबसे बेस्ट टी-20 क्रिकेट लीग है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि यह अब आईपीएल से काफी दूर नहीं रह गई है. क्रिकेट का शानदार लेवल देखने को मिल रहा है. 

आपको बता दें कि आईपीएल की तर्ज पर ही पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत हुई थी, जिसमें करीब आधा दर्जन टीमें खेल रही हैं. पीएसएल का इस साल का सीजन कुछ दिन पहले ही शुरू हुआ है, शुरुआती एक हफ्ते में ही कई कांटेदार मुकाबले देखने को मिले हैं. 

पाकिस्तान सुपर लीग की वजह से एक बार फिर पाकिस्तान में दुनिया के अलग-अलग मुल्कों के क्रिकेटर्स आकर खेलने लगे हैं. पाकिस्तान में अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी वापस लौटा है, ऐसे में टीमों को विदेशी खिलाड़ियों को बुलाने में दिक्कत नहीं हो रही है. 

Advertisement

वहीं, अगर आईपीएल की बात करें तो साल 2008 में शुरू हुई ये लीग इतनी बड़ी हो गई है कि हर देश अपने कैलेंडर को इसी के हिसाब से एडजस्ट करता हुआ दिखता है. इस बार आईपीएल का 15वां सीजन होने जा रहा है, जो कि मार्च के आखिर में शुरू होगा. लेकिन उससे पहले 12-13 फरवरी को आईपीएल का मेगा ऑक्शन होना है. 

 

Advertisement
Advertisement