IPL 2023 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के लिए होने वाली मिनी ऑक्शन में दुनिया के टॉप ऑलराउंडर्स में से एक इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स और ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन आकर्षण का केंद्र होंगे. यह ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होगी, जिसमें 87 खाली स्लॉट के लिए कुल 405 खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी.
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान स्टोक्स और ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए खिलाड़ी कैमरून ग्रीन की बेस प्राइस दो करोड़ रुपए, जबकि इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट की बेस प्राइस एक करोड़ रुपए है. क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में गेंदबाजी ऑलराउंडर की सख्त दरकार रहती है.
2 करोड़ रुपये बेस प्राइस वाले प्लेयर
केन विलियमसन, रिली रोसो, जेसन होल्डर, सैम करन, कैमरून ग्रीन, टॉम बैंटन, निकोलस पूरन, फिल साल्ट, क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने, आदिल राशिद, क्रिस जॉर्डन, ट्रेविस हेड, जिमी नीशन, रसी वेन डेर दुसेन, क्रिस लिन, जैमी ओवर्टन, क्रैग ओवर्टन, टायमल मिल्स जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है.
खिलाड़ियों की बेस प्राइस समेत पूरी लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें...
ईशांत और रहाणे का बेस प्राइस सिर्फ 50 लाख रुपये
ऐसे में बेन स्टोक्स और कैमरून ग्रीन पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी. दो या तीन फ्रेंचाइजी टीमें इन पर 15 से 17 करोड़ तक का दांव लगा सकती हैं. भारत के अधिकतर खिलाड़ी किसी न किसी टीम से जुड़े हुए हैं और ऐसे में भारतीय टीम से बाहर चल रहे मयंक अग्रवाल और मनीष पांडे पर अच्छी बोली लग सकती है. इन दोनों की बेस प्राइस एक करोड़ रुपए है.
हालांकि यही बात ईशांत शर्मा और अजिंक्य रहाणे के लिए नहीं कही जा सकती है. उन्होंने अपनी बेस प्राइस 50 लाख रुपए रखी है. जिन अन्य खिलाड़ियों पर मोटी बोली लग सकती है, उनमें साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रिली रोसो भी शामिल हैं. उन्होंने भारतीय मैदानों पर अच्छा प्रदर्शन किया है. इंग्लैंड के उदीयमान बल्लेबाज हैरी ब्रूक का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए है.
🚨 NEWS 🚨: TATA IPL 2023 Player Auction list announced. #TATAIPLAuction
— IndianPremierLeague (@IPL) December 13, 2022
Find all the details 🔽https://t.co/fpLNc6XSMH
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने क्या कहा?
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने अपने बयान में कहा, 'कुल 405 खिलाड़ियों में से 273 खिलाड़ी भारत के और 132 खिलाड़ी विदेशों के हैं. इनमें एसोसिएट देशों के चार खिलाड़ी भी शामिल हैं. जिन खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेली है उनकी संख्या 119 है जबकि 282 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेली है. अधिकतम 87 स्थान खाली हैं जिनमें 30 स्थान विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं.'
किस टीम के पर्स में बचा सबसे ज्यादा पैसा?
कोलकाता नाइट राइडर्स के पास जहां सबसे कम 7.2 करोड़ रुपए ही बचे हुए हैं. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के पास सर्वाधिक 43.25 करोड़ रुपए और 13 स्थान खाली है. पिछले सीजन में सनराइजर्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और इस बार और मजबूत टीम बनाने की कोशिश करेगा.
पिछले सत्र में लचर प्रदर्शन करने वाली एक अन्य टीम पंजाब किंग्स भी मनचाहे खिलाड़ियों को खरीदने की कोशिश करेगा क्योंकि उसके पास 32.20 करोड़ रुपए की धनराशि बची है. चेन्नई सुपर किंग्स (20.45 करोड़ रुपये), लखनऊ सुपर जाइंट्स (23.35 करोड़ रुपये), मुंबई इंडियंस (20.55 करोड़ रुपये), दिल्ली कैपिटल्स (19.45 करोड़ रुपये) और गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स (19.25 करोड़ रुपये) के पास भी कुछ अच्छे खिलाड़ियों को खरीदने लायक धनराशि है.