scorecardresearch
 

IPL 2023 Auction: किस टीम के पास कितना पैसा, कितने प्लेयर्स की जगह? जानें

आईपीएल के अगले सीजन के लिए आज खिलाड़ियों की मिनी नीलामी हो रही है. मिनी ऑक्शन में 405 खिलाड़ियों की नीलामी होनी है. हालांकि इंग्लिश स्पिनर रेहान अहमद ने ऐन मौके पर अपना नाम वापस ले लिया है. मिनी ऑक्शन की प्रक्रिया दोपहर 2.30 बजे से शुरू हो जाएगी.

Advertisement
X
आईपीएल ऑक्शन आज
आईपीएल ऑक्शन आज

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के लिए खिलाड़ियों की मिनी नीलामी आज (23 दिसंबर) कोच्चि के ग्रैंड हयात होटल में होने जा रही है. खिलाड़ियों की यह नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगी. इस नीलामी के लिए दुनिया भर के 991 क्रिकेटरों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसे बाद में 405 तक सीमित कर दिया गया. वैसे इंग्लैंड के स्पिनर रेहान अहमद ने ऑक्शन से नाम वापस ले लिया है.

Advertisement

1. अधिकतम कितने प्लेयर बिकेंगे?

405 खिलाड़ियों में 273 भारतीय प्लेयर्स हैं, जबकि 131 खिलाड़ी विदेशी हैं. इन 132 में से 4 खिलाड़ी एसोसिएट देशों से हैं. ओवरऑल 119 कैप्ड प्लेयर हैं. जबकि अनकैप्ड खिलाड़ियों की संख्या 282 है. इस नीलामी में अधिकतम 87 स्लॉट्स उपलब्ध हैं यानी इससे ज्यादा खिलाड़ी नहीं खरीदे जाएंगे. 87 खिलाड़ियों में अधिकतम 30 खिलाड़ी ही विदेशी हो सकते हैं.

2. एक टीम में कितने खिलाड़ी रह सकते हैं?

मिनी नीलामी के अंत में प्रत्येक टीम में न्यूनतम 18 खिलाड़ी, वहीं अधिकतम 25 हो सकते हैं. इस दौरान प्रत्येक टीम में अधिकतम आठ विदेशी खिलाड़ी ही हो सकते हैं. 10 फ्रेंचाइजी कुल मिलाकर इस ऑक्शन में अधिकतम 206.5 करोड़ रुपये दांव पर लगाएंगी.

नीलामी से पहले सभी 10 टीमों के बकाया पर्स

सनराइजर्स हैदराबाद - 42.25 करोड़ (13 स्लॉट्स)
पंजाब किंग्स- 32.2 करोड़ (9 स्लॉट्स)
लखनऊ सुपर जाइंट्स- 23.35 करोड़ (10 स्लॉट्स)
मुंबई इंडियंस- 20.55 करोड़ (9 स्लॉट्स)
चेन्नई सुपर किंग्स- 20.45 करोड़ (7 स्लॉट्स)
दिल्ली कैपिटल्स- 19.45 करोड़ (5 स्लॉट्स)
गुजरात टाइटन्स- 19.25 करोड़ (7 स्लॉट्स)
राजस्थान रॉयल्स- 13.2 करोड़ (9 स्लॉट्स)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 8.75 करोड़ (7 स्लॉट्स)
कोलकाता नाइट राइडर्स- 7.05 करोड़ (11 स्लॉट्स)

Advertisement

3. सबसे ज्यादा बेस प्राइस कितना?

सबसे कम बेस प्राइस 20 लाख (लगभग 27000 अमेरिकी डॉलर) और अधिकतम बेस प्राइस INR 2 करोड़ रुपये है. कुल मिलाकर 19 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है और ये सभी विदेशी प्लेयर्स है. इसके बाद बेस प्राइस घटकर 1.5 करोड़, 1 करोड़, 75 लाख, 50 लाख, 40 लाख, 30 लाख और 20 लाख रुपए हो जाता है.

खिलाड़ियों की लिस्ट के लिए क्लिक करें

4. क्या होती है त्वरित नीलमी?

86 खिलाड़ी की सूची को 13 सेटों में विभाजित किया गया है, जिसे नीलामी कराने वाले ह्यूग एडमीड्स द्वारा पढ़ा जाएगा. इसके बाद बचे हुए स्लॉट और उपलब्ध पर्स के आधार पर त्वरित नीलामी की प्रकिया शुरू होगी.  इसके लिए प्रत्येक फ्रेंचाइजी को 10 खिलाड़ियों के नाम जमा करने के लिए कहा जाएगा.

इसके बाद उन 86 में से अनसोल्ड रहे खिलाड़ियों की सूची के साथ केवल उन नामों को पढ़ा जाएगा. यदि आवश्यक हो, तो त्वरित नीलामी का दूसरा दौर होगा. त्वरिच नीलामी में बोली तेजी से होती है और टीमें आमतौर पर कुछ खिलाड़ियों को उनके आधार मूल्य पर ही खरीद लेती हैं. इस प्रक्रिया में कभी-कभी बोली-प्रक्रिया भी होती है, लेकिन यह दुर्लभ है.

5. कहां पर देख सकते आईपीएल की नीलामी?

Advertisement

आईपीएल नीलामी दोपहर 2.30 बजे से कोच्चि में शुरू होगी. यह आईपीएल की 16वीं एवं कुल 11वीं मिनी नीलामी है. नीलामी का टीवी पर लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं, Jio Cinema ऐप और उसकी वेबसाइट पर भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी. इसके साथ ही aajtak.in पर नीलामी से जुड़े सारे लाइव अपडेट्स एवं खबरें आप पढ़ सकते हैं.


 

Advertisement
Advertisement