आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज (23 दिसंबर) कोच्चि में होने जा रही है. होटल ग्रैंड हयात में होने जा रही इस मिनी नीलामी में 405 खिलाड़ियों के भाग्य का फैसला होगा. इस मिनी निलामी में बेन स्टोक्स, सैम कुरेन और कैमरन ग्रीन पर निगाहें रहने वाली हैं. इन तीनों खिलाड़ियों को खरीदने के लिए टीमों के बीच होड़ मचने की संभावना है. सबकी दिलचस्पी इसी में है कि इस बार नीलामी में क्रिस मॉरिस का रिकॉर्ड टूट पाता है या नहीं.
आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में अबतक की सबसे महंगी बोलियां-
1. क्रिस मॉरिस (16.25 करोड़ रुपये): साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस आईपीएल की नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी है. आईपीएल 2021 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने मॉरिस को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. मॉरिस ने युवराज सिंह को इस मामले में पीछे छोड़ दिया था. युवराज को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 2015 में 16 करोड़ में खरीदा था. मॉरिस अब आईपीएल का हिस्सा नही हैं.
2. युवराज सिंह (16 करोड़ रुपये): टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी हैं. युवराज को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि युवराज 2015 के सीजन में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे. वह 14 मैचों में 19 की औसत से सिर्फ 248 रन बना सके थे. युवराज को अगले सीजन से पहले फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया था. युवराज इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं.
क्लिक करें- आज सजेगी खिलाड़ियों की मंडी, मिनी ऑक्शन से पहले जान लें सभी सवालों के जवाब
3. पैट कमिंस (15.5 करोड़ रुपये): ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट एवं वनडे टीम के कप्तान पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के दूसरे महंगे विदेशी खिलाड़ी हैं. कमिंस को 2020 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.5 करोड़ में खरीदा था. कमिंस इस सीजन की नीलामी का पार्ट नहीं हैं.
4. ईशान किशन (15.25 करोड़ रुपये): इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की मेगा नीलामी में ईशान किशन सबसे महंगे बिकने वाले प्लेयर थे. ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपए की भारी कीमत में अपनी टीम से जोड़ा. अगले सीजन के लिए भी ईशान किशन मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं.
5. काइल जेमिसन (15 करोड़ रुपये): न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2021 के लिए 15 करोड़ रुपये में खरीदा था. जेमिसन ने टेस्ट क्रिकेट में काफी प्रभावित किया है. जेमिसन निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. जेमिसन इस बार आईपीएल ऑक्शन का हैं.