IPL 2023 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का बिगुल बज गया है. इस बार मिनी ऑक्शन के लिए 405 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है. इन सभी पर सभी 10 फ्रेंचाइजीज बोली लगाएंगी. यह नीलामी कोच्चि में 23 दिसंबर को आयोजित होगी. यह मिनी ऑक्शन भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगी.
बता दें कि इस बार मिनी ऑक्शन के लिए 714 भारतीयों सहित कुल 991 क्रिकेटर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से सभी 10 फ्रेंचाइजीज ने 369 प्लेयर्स को शॉर्ट लिस्ट किया था. मगर 36 एडिशनल प्लेयर्स को भी शामिल करने की मांग की गई थी.
खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें...
लिस्ट में इन बड़े खिलाड़ियों का नाम भी
खिलाड़ियों की इस लिस्ट में अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, जो रूट, केन विलियमसन, शाकिब अल हसन, बेन स्टोक्स, इशांत शर्मा, सैम करन, लिटन दास, जेसन होल्डर जैसे बड़े खिलाड़ियों का नाम है. पिछले सीजन तक इनमें से विलियमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद और मयंक अग्रवाल ने पंजाब किंग्स की कप्तानी की थी. दोनों को उनकी फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया.
132 विदेशी खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
इस तरह कुल 405 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए बीसीसीआई ने शॉर्ट लिस्ट किया है. इन सभी खिलाड़ियों में से 273 प्लेयर्स भारतीय हैं, जबकि 132 खिलाड़ी विदेशी हैं, जिन पर फ्रेंचाइजीज बोली लगाएंगी. इन 132 में से 4 खिलाड़ी एसोसिएट देश से हैं. इन खिलाड़ियों में 119 कैप्ड प्लेयर हैं. जबकि अनकैप्ड खिलाड़ियों की संख्या 282 है.
🚨 NEWS 🚨: TATA IPL 2023 Player Auction list announced. #TATAIPLAuction
— IndianPremierLeague (@IPL) December 13, 2022
Find all the details 🔽https://t.co/fpLNc6XSMH
अधिकतम 87 खिलाड़ी ही खरीदे जा सकेंगे
नीलामी में शामिल होने वाली सभी 10 फ्रेंचाइजी के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए सिर्फ 87 स्लॉट खाली हैं. यानी अधिकतम इतने ही खिलाड़ियों को खरीदा जा सकेगा. इनमें विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट अधितकम 30 हैं. खिलाड़ियों का अधिकतम बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये हैं. इसमें 19 विदेशी प्लेयर हैं.
11 खिलाड़ियों की बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रुपये है. इनके अलावा मयंक अग्रवाल और मनीष पांडे दो भारतीय खिलाड़ी उन 20 प्लेयर्स की लिस्ट में हैं, जिन्हें एक करोड़ रुपये की प्राइस वाली कैटेगरी में रखा गया है.
हैदराबाद के पास पर्स में सबसे ज्यादा पैसे
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने कप्तान केन विलियमसन और निकोलस पूरन की ही छुट्टी कर दी. वहीं, जेसन होल्डर को लखनऊ, जबकि मयंक अग्रवाल को पंजाब किंग्स ने रिलीज कर दिया. इसके पीछे की वजह खराब प्रदर्शन के साथ-साथ इन खिलाड़ियों का प्राइस भी था.
विलियमसन और पूरन को रिलीज करने के चलते सनराइजर्स के पर्स में 24.75 करोड़ रुपये आ गए. अब देखा जाए तो सनराइजर्स हैदराबाद के पास पर्स में सबसे ज्यादा 42.25 करोड़ रुपये आ चुके हैं. जबकि सबसे कम 7.05 करोड़ रुपये कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पर्स में बाकी हैं.