scorecardresearch
 

IPL 2023: दिल्ली प्लेऑफ की रेस से बाहर, KKR-हैदराबाद की भी हालत पतली... जानें पूरा गणित

आईपीएल 2023 में प्लेऑफ की जंग काफी रोचक हो चली है. ग्रुप स्टेज के सिर्फ 11 ही मुकाबले बचे हैं, लेकिन कोई भी टीम प्लेऑफ में जगह पक्की नहीं कर पाई है. दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली इकलौती टीम है जिसने अबतक आठ मुकाबले गंवाए हैं.

Advertisement
X
CSK Team (@BCCI)
CSK Team (@BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां सीजन अब अपने आखिरी सफर की ओर बढ़ चला है. आईपीएल 2023 में शनिवार (13 मई) तक 59 मैच हो चुके हैं और सभी दस टीमों ने कम से कम 11 मैच खेल लिए हैं. अब ग्रुप स्टेज के सिर्फ 11 ही मुकाबले बचे हैं, ऐसे में प्लेऑफ की जंग अहम मोड़ पर पहुंच चुकी है. दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली इकलौती टीम है.

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, जो उसकी मौजूदा सीजन में आठवीं हार रही. देखा जाए तो अभी तक कोई भी टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई है. आइए रेस में शामिल इन 9 टीमों के प्लेऑफ समीकरण पर एक नजर डालते हैं...

1. गुजरात टाइटन्स: डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटन्स का प्रदर्शन शानदार रहा है और वह प्लेऑफ में जगह बनाने के करीब है. मुंबई के खिलाफ अपने पिछले मैच में हार झेलने के बावजूद हार्दिक पंड्या की टीम 12 मैचों में 16 अंक के साथ टॉप पर कायम है. गुजरात को प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए सिर्फ एक जीत की जरूरत है. गुजरात को सनराइजर्स हैदराबाद (15 मई) और आरसीबी (21 मई) के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं.

Points Table

2. चेन्नई सुपर किंग्स: धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 12 मैचों में से सात में जीत हासिल की है और वह 15 अंकों के साथ फिलहाल दूसरे स्थान पर है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सीएसके को दो में से किसी एक मैच में जीत हासिल करने की आवश्यकता होगी. चेन्नई के बाकी बचे दो मैच कोलकाता नाइट राइर्स (14 मई) और दिल्ली कैपिटल्स (20 मई) के खिलाफ हैं.

Advertisement

3. मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस की टीम लय में आ चुकी है और वह 14 अंकों के साथ फिलहाल तीसरे पायदान पर है. आसानी से प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मुंबई इंडियंस को बाकी दो मैच जीतने की जरूरत है. मुंबई 16 अंकों के साथ भी प्लेऑफ में जगह बना सकती है, लेकिन इसके लिए उसे बाकी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा. मुंबई को लखनऊ सुपक जायंट्स (16 मई) और सनराइजर्स हैदराबाद (21 मई) से मुकाबला खेलना है.

क्लिक करें- सूर्या को रोकना नामुमकिन! तूफानी बैटिंग करके पलट दी मुंबई इंडियंस की किस्मत

4. लखनऊ सुपर जायंट्स: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 7 विकेट से जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स चौथे स्थान पर आ चुकी है. लखनऊ के 12 मैचों में 13 अंक हैं और उसे प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए बाकी दो मैच जीतने पड़ेंगे. लखनऊ सुपर जायंट्स को मुंबई इंडियंस (16 मई) और कोलकाता नाइट राइडर्स (20 मई) से भिड़ना है.

5. राजस्थान रॉयल्स: 2008 की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स के 12 मैचों में इतने ही अंक हैं और वह अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है. राजस्थान को अब प्लेऑफ स्थान में जगह बनाने के लिए अपने बाकी दोनों गेम जीतने की जरूरत है. साथ ही राजस्थान को यह भी उम्मीद करनी होगी कि अन्य परिणाम उसके पक्ष में आएं. राजस्थान रॉयल्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (14 मई) और पंजाब किंग्स (19 मई) के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं.

Advertisement

6. पंजाब किंग्स: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार जीत हासिल करने के बाद पंजाब किंग्स अंकतालिका में छठे स्थान पर आ चुकी है. पंजाब के 12 मैचों में 12 अंक हैं. प्लेऑफ में जगह बनाने की संभावनाओं को जिंदा रखने के लिए पंजाब को बाकी दोनों मैच जीतने ही होंगे. पंजाब को दिल्ली कैपिटल्स (17 मई) और राजस्थान रॉयल्स (19 मई) के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं.

क्लिक करें- प्रभसिमरन के बाद हरप्रीत ने किया कमाल, पंजाब से हारकर दिल्ली खिताबी रेस से बाहर

7. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी 11 मैचों में 10 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है. आरसीबी के लिए चिंता का विषय उसका नेट-रनरेट है जो फिलहाल माइनस (-0.345) में है. आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी तीन मैचों में जीत हासिल करने की जरूरत होगी. आरसीबी 14 मई को राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी. फिर उसे अगले दो मैच सनराइजर्स हैदराबाद (18 मई) और गुजरात टाइटन्स (21 मई) के खिलाफ खेलने होंगे.

8. कोलकाता नाइट राइडर्स: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार के बाद केकेआर प्लेऑफ से बाहर होने के करीब है. केकेआर के 12 मैचों में 10 अंक हैं और वह अधिकतम 14 प्वाइंट्स तक पहुंच सकती है. ऐसे में उसे लगातार दो जीत के साथ-साथ बहुत सारे समीकरणों को अपने पक्ष में करना होगा. कोलकाता नाइट राइडर्स के बाकी दो मैच चेन्नई सुपर किंग्स (14 मई) और लखनऊ सुपर जायंट्स (20 मई) के खिलाफ हैं.

Advertisement

9. सनराइजर्स हैदराबाद: लखनऊ सुपर जायंट्स  के खिलाफ हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की हालत खराब हो चुकी है, सनराइजर्स के 11 मैचों में 8 अंक हैं और वह फिलहाल 9वें स्थान पर है. बाकी तीन मैचों में जीत हासिल करने के साथ-साथ उसे बाकी परिणामों पर निर्भर रहना पड़ेगा. सनराइजर्स हैदराबाद को गुजरात टाइटन्स (15 मई), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (18 मई) और मुंबई इंडियंस (21 मई) जैसी तगड़ी टीमों का सामना करना है.

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement