scorecardresearch
 

IPL के 2 दिन और 996 रन, शतक पर शतक.... रिकॉर्ड चेज और 'पैसा वसूल' मुकाबले, बने कई ऐत‍िहास‍िक कीर्तिमान

इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग 2024 (IPL 2024) में 15 अप्रैल और 16 अप्रैल को दो मुकाबले खेले गए और इन दो मैचों में कुल मिलाकर 996 रन बने. इस दौरान कई ऐसे रिकॉर्ड बने, जो आज तक बने ही नहीं थे. आइए आपको इन दो मुकाबलों से जुड़ी कुछ अहम चीजें बताते हैं.

Advertisement
X
Travis Head & Jos Buttler in IPL 2024 (Credit: BCCI)
Travis Head & Jos Buttler in IPL 2024 (Credit: BCCI)

KKR vs RR & RCB vs SRH IPL 2024: इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग 2024 में 15 और 16 अप्रैल की दो तारीखें इत‍िहास के पन्नों में दर्ज हो गई हैं. इन दोनों ही दिन पैसा वसूल ब्लॉकबस्टर मुकाबले हुए. कुल म‍िलाकर दर्शकों की मौज आ गई. दोनों दिन कुल मिलाकर 996 रन बने, वहीं शतक पर शतक लगे. एक टीम ने बड़ा स्कोर बनाया तो दूसरी ने उसको चेज भी कर लिया. 15 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) बनाम सनराइर्ज हैदराबाद (SRH) मैच में कुल मिलाकर 549 रन बने. 

Advertisement

वहीं, 16 अप्रैल को हुए KKR बनाम RR के मुकाबले में 447 बने. 15 और 16 अप्रैल के मैचों का स्कोर को जोड़ दिया जाए तो ये 996 रन बैठता है. वहीं इस दौरान इन दोनों ही मैचों में कई ऐत‍िहास‍िक कीर्तिमान भी बने और रिकॉर्ड ध्वस्त हुए.  

अब आपको बताते हैं, इन दोनों ही मैचों में आख‍िर हुआ क्या? पहले बात 15 अप्रैल वाले मैच की. यह आईपीएल के इस सीजन का मैच नंबर नंबर-30 था. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच हुए इस मैच के दौरान कई रिकॉर्ड बने, वहीं कई ऐत‍िहास‍िक कारनामे टूटने से बाल-बाल बच गए.

आईपीएल इत‍िहास में पहली बार हुआ जब किसी एक मैच में 549 रन बने हों. सनराइजर्स हैदराबाद में पहले खेलते हुए SRH 287/3 का स्कोर खड़ा किया. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 262/7 रन बनाया.  

Advertisement

इस तरह कुल 549 का स्कोर किसी आईपीएल मैच में पहली बार बना ही, वहीं किसी टी20 मैच में भी इतना बड़ा एग्रीगेट भी पहली बार बना. इससे पहले इसी आईपीएल सीजन में 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंड‍ियंस के मैच में 523 रनों का स्कोर बना था. उस मैच में हैदराबाद ने 277/3 का स्कोर बनाया, वहीं मुंबई इंड‍ियंस चेज करते हुए 246/5 का स्कोर ही बना सकी थी.

16 अप्रैल को राजस्थान ने की सबसे बड़े रनचेज की बराबरी 

आईपीएल के इत‍िहास में सबसे बड़े रनचेज का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के नाम था, एक बार 16 अप्रैल को राजस्थान ने अपने रिकॉर्ड को फ‍िर दोहराया. इससे पूर्व राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच 27 सितंबर 2020 के बीच शारजाह में आईपीएल का मैच खेला गया था.

इस मुकाबले में पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स ने 223/2 का स्कोर खड़ा किया, जवाब में खेलने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने रनचेज के लिए मिले 224 रनों के जवाब में 226 रन बना डाले. करीब 4 साल बाद 16 अप्रैल को एक बार फिर राजस्थान ने अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी की, जब कोलकाता नाइटराइडर्स के ख‍िलाफ ईडन गार्डन्स में 224 रनों का टारगेट चेज किया और 2 विकेट से जीत दर्ज की. 
 

Advertisement

इस मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए सुनील नरेन ने 56 गेंदों पर 109 रनों की तूफानी पारी खेली. सुनील की पारी में 13 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. कोलकाता ने पहले खेलते हुए 223/6 रन बनाए, जिसे राजस्थान ने 224/8 बनाकर हास‍िल किया. राजस्थान के ल‍िए 'प्लेयर ऑफ द मैच' जोस बटलर रहे. उन्होंने  60 गेंदों पर 107 रन जड़ दिए. जोस ने अंत‍िम गेंद पर राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाई. 

आईपीएल में 15 और 16 अप्रैल के दौरान क्या रिकॉर्ड बने, आइए आपको उनके बारे में बता देते हैं....

आईपीएल का सबसे बड़ा रनचेज 

224 - राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स, शारजाह, 2020
224 - राजस्थान रॉयल्स  बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, कोलकाता, 2024
219 - मुंबई इंड‍ियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली, 2021
215 - राजस्थान रॉयल्स बनाम डेक्कन चार्जर्स, हैदराबाद, 2008
215 - मुंबई इंड‍ियंस बनाम  पंजाब किंग्स, मोहाली, 2023
215 - सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स, जयपुर, 2023 

सर्वाधिक आईपीएल शतक

8-विराट कोहली
7 - जोस बटलर
6 - क्रिस गेल
4- केएल राहुल
4 - डेविड वार्नर
4 - शेन वॉटसन

टी20 क्रिकेट इतिहास के टॉप-5 बड़े स्कोर

314/3  -  नेपाल Vs मंगोलिया -  हांगझोउ 2023
287/3  -  सनराइजर्स हैदराबाद Vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु -  बेंगलुरु 2024
278/3  -  अफगानिस्तान Vs आयरलैंड -  देहरादून 2019
278/4  -  चेक रिपब्लिक Vs तुर्की -  इल्फोव काउंटी 2019
277/3  -  सनराइजर्स हैदराबाद Vs मुंबई इंडियंस -  हैदराबाद 2024

Advertisement

एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा बाउंड्री

81 सनराइर्ज हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स, बेंगलुरु, 2024 [43  चौके+ 38 छक्के] 
81 वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका, सेंचुरियन 2023 [46 चौके+ 35 एक्स छक्के]
78 मुल्तान सुल्तांस बनाम क्वेटा ग्लेडियेटर्स, रावलपिंडी 2023 [45 चौके + 33 छक्के]

एक टी20 मैच में सर्वाधिक स्कोर

549 सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, बेंगलुरु 2024 
523 सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंड‍ियंस, हैदराबाद 2024
517 वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका, सेंचुरियन 2023
515 मुल्तान सुल्तांस बनाम क्वेटा ग्लैडियेटर्स, रावलपिंडी 2023
506 सरे बनाम मिडलसेक्स, द ओवल 2023

एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के

38 सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, बेंगलुरु 2024 
38  सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंड‍ियंस, हैदराबाद 2024
37 बल्ख लीजेंड्स बनाम काबुल ज़वान, शारजाह 2018
37 जमैका तल्लावाह बनाम सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स बैसेटेरे 2019

 

Live TV

Advertisement
Advertisement