scorecardresearch
 

Ind vs SA 2nd ODI Match: आज डबल धमाका... भारतीय टीम रचेगी इतिहास, IPL नीलामी में होगी पैसों की बारिश

आज (19 दिसंबर) डबल धमाका देखने को मिलेगा. सबसे पहले दिन के दोपहर 1 बजे से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन के लिए मिनी ऑक्शन शुरू हो जाएगी. यह ऑक्शन दुबई में होने जा रही है. इसके बाद भारतीय समयानुसार शाम को 4.30 बजे से भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे मुकाबला शुरू हो जाएगा.

Advertisement
X
Team India
Team India

India vs South Africa 2nd ODI Match: क्रिकेट फैन्स के लिए आज (19 दिसंबर) का दिन बेहद खास है. आज उन्हें डबल धमाका देखने को मिलेगा. सबसे पहले दिन के दोपहर 1 बजे से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन के लिए मिनी ऑक्शन शुरू हो जाएगी. यह ऑक्शन दुबई में होने जा रही है.

Advertisement

इसके बाद भारतीय समयानुसार शाम को 4.30 बजे से भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे मुकाबला शुरू हो जाएगा. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज का यह दूसरा मुकाबला पोर्ट एलिजाबेथ में होगा. पहला मैच भारत ने जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

अफ्रीकी जमीन पर भारत ने एकमात्र वनडे सीरीज जीती

यदि दूसरा मैच भी भारतीय टीम जीतती है, तो वो सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लेगी. इस वनडे सीरीज में केएल राहुल कप्तानी संभाल रहे हैं. इस तरह साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी के घर में भारतीय टीम की यह अब तक के इतिहास में वनडे सीरीज में यह दूसरी जीत होगी.

अब तक भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीकी जमीन पर कुल 8 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली हैं. इसमें से एक में जीत मिली है. यह एकमात्र जीत 2018 में मिली थी. अब भारतीय टीम अफ्रीकी जमीन पर यह 9वीं वनडे सीरीज खेल रही है. ऐसे में केएल राहुल के पास यह सीरीज जीतकर इतिहास रचने का सुनहरा मौका है.

Advertisement

भारत और अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का रिकॉर्ड

कुल वनडे सीरीज: 8
भारत जीता: 1
साउथ अफ्रीका जीता: 7

आईपीएल नीलामी में शामिल होंगे 333 खिलाड़ी

जब तक यह मैच शुरू होगा, तक IPL नीलामी भी करीब आधी हो चुकी होगी. इस बार आईपीएल मिनी ऑक्शन के लिए 333 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिसमें 214 भारतीय प्लेयर्स हैं. इस लिस्ट में 116 कैप्ड, 215 अनकैप्ड और दो एसोसिएट खिलाड़ी शामिल हैं. कुल 119 विदेशी खिलाड़ी ऑक्शन पूल में उतरेंगे, जिसमें इंग्लैंड के सबसे ज्यादा 25 क्रिकेटर शामिल हैं.

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के 21 और साउथ अफ्रीका के 18 खिलाड़ी रहेंगे. वहीं वेस्टइंडीज के 16, न्यूजीलैंड के 14, श्रीलंका के 8, अफगानिस्तान के 10, बांग्लादेश के 3, जिम्बाब्वे के 2, नीदरलैंड और नामीबिया के 1-1 खिलाड़ी भी ऑक्शन लिस्ट में शामिल हैं. हालांकि फाइनल ऑक्शन में 77 खिलाड़ियों पर सफलतम बोली लग सकती है, जिनमें विदेशी प्लेयर्स की संख्या 30 रहेगी.

गुजरात टीम के पर्स में बचे सबसे ज्यादा पैसे

बता दें कि अब गुजरात टाइटन्स के पास पर्स में सबसे ज्यादा 38.15 करोड़ रुपये बचे हैं. यानी यह टीम नीलामी में सबसे ज्यादा पैसे खर्च कर सकती है. जबकि उसे अब 8 प्लेयर्स ही खरीदने हैं. दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के पर्स में सबसे कम 13.15 करोड़ रुपये बचे हैं. केएल राहुल की कप्तानी वाली इस टीम को अब 6 खिलाड़ी और खरीदने हैं.

टीम मौजूदा खिलाड़ी पर्स में बचे रुपये कितने प्लेयर खरीद सकते हैं
गुजरात टाइटन्स (GT) 17 38.15 करोड़ 8
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 19 34 करोड़ 6
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 13 32.7 करोड़ 12
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 19 31.4 करोड़ 6
पंजाब किंग्स (PBKS) 17 29.1 करोड़ 8
दिल्ली कैपिटल्स (DC) 16 28.95 करोड़ 9
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 19 23.25 करोड़ 6
मुंबई इंडियंस (MI) 17 17.75 करोड़ 8
राजस्थान रॉयल्स (RR) 17 14.5 करोड़ 8
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) 19 13.15 करोड़ 6
Live TV

Advertisement
Advertisement