scorecardresearch
 

IPL नीलामी: कौन सी टीम ज्यादा मालदार... कौन कितने प्लेयर खरीद सकेगा, जानिए सब कुछ

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में हो सकती है. मगर इससे पहली रविवार (26 नवंबर) को आखिरी तारीख तक सभी 10 टीमों ने अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी. सभी 10 टीमों से कुल 89 खिलाड़ियों को रिलीज किया गया है. साथ ही कई खिलाड़ियों को ट्रांसफर विंडो के तहत ट्रेड भी किया है.

Advertisement
X
पिछले यानी 2023 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने खिताब जीता था.
पिछले यानी 2023 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने खिताब जीता था.

IPL 2024 Auction, Teams Purse Left and Players Slots: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद अब क्रिकेट फैन्स इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन के इंतजार में जुट गए हैं. इस आईपीएल सीजन को लेकर नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में हो सकती है.

Advertisement

मगर इससे पहली रविवार (26 नवंबर) को आखिरी तारीख तक सभी 10 टीमों ने अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी. सभी 10 टीमों से कुल 89 खिलाड़ियों को रिलीज किया गया है. साथ ही कई खिलाड़ियों को ट्रांसफर विंडो के तहत ट्रेड भी किया है.

KKR ने 12 खिलाड़ियों को किया टीम से बाहर

ट्रेड के दौरान सबसे बड़ी डील स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और कैमरन ग्रीन को लेकर हुई. गुजरात टाइटन्स की कप्तानी करने वाले पंड्या अब मुंबई इंडियंस में चले गए हैं. जबकि मुंबई ने पंड्या को खरीदने के लिए कैमरन ग्रीन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को ट्रेड कर दिया. पंड्या की कीमत 15 करोड़ रुपये थी, जबकि ग्रीन की कीमत 17.50 करोड़ रुपये रही थी.

दूसरी ओर रिलीज और रिटेन निमय के तहत कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सबसे ज्यादा 12 खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया. इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और  मुंबई इंडियंस (MI) ने 11-11 प्लेयर्स को रिलीज किया. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) ने 8-8 प्लेयर्स को रिलीज किया. 

Advertisement

गुजरात टीम के पर्स में बचे सबसे ज्यादा पैसे

जबकि राजस्थान ने 9, हैदराबाद ने 6 और पंजाब ने 5 प्लेयर्स को बाहर किया. आईपीएल की सभी 10 टीमों में इतना बड़ा बदलाव होने के बाद अब फैन्स यह जानना चाहते हैं कि आखिर किस टीम के पास कितना पैसा बचा है? साथ ही नीलामी में किस टीम को कितने प्लेयर्स खरीदने हैं?

बता दें कि अब गुजरात टाइटन्स के पास पर्स में सबसे ज्यादा 38.15 करोड़ रुपये बचे हैं. यानी यह टीम नीलामी में सबसे ज्यादा पैसे खर्च कर सकती है. जबकि उसे अब 8 प्लेयर्स ही खरीदने हैं. दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के पर्स में सबसे कम 13.15 करोड़ रुपये बचे हैं. केएल राहुल की कप्तानी वाली इस टीम को अब 6 खिलाड़ी और खरीदने हैं.

टीम मौजूदा खिलाड़ी पर्स में बचे रुपये कितने प्लेयर खरीद सकते हैं
गुजरात टाइटन्स (GT) 17 38.15 करोड़ 8
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 19 34 करोड़ 6
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 13 32.7 करोड़ 12
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 19 31.4 करोड़ 6
पंजाब किंग्स (PBKS) 17 29.1 करोड़ 8
दिल्ली कैपिटल्स (DC) 16 28.95 करोड़ 9
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 19 23.25 करोड़ 6
मुंबई इंडियंस (MI) 17 17.75 करोड़ 8
राजस्थान रॉयल्स (RR) 17 14.5 करोड़ 8
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) 19 13.15 करोड़ 6
Live TV

Advertisement
Advertisement